दिल्ली : भारतीय आम आदमी पार्टी के विधायक एक के बाद के गिरफ्तार या उनके बारे मे नई घटनाये हो रही है । अब आज की सबसे ज्यादा जो बात चल रही है वो आप पार्टी के जो विधायक है अमानतुल्ला खान को ईडी के कारवाई दौरान गिरफ्तार किया गया है । घर की तलाशी के बाद उनको ईडी की कारवाई हो गयी।
क्या है पूरा मामला जो आप के विधायक अमानतुल्ला खान पे हो रही कारवायी
आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान कई दिनों से (ईडी) के रडार पे थे , पहले ही आम आदमी पार्टी के कई विधायकों की जांच हो चुकी है । पहले मनीष शिशोडिया , पार्टी अद्यक्ष और माजी मुख्यमंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल और अब अमानतुल्ला खान जिनके घर पे ईडी ने कारवाई की और पूरी जांच करने के बाद ईडी प्रवर्तन निदेशालय ने उनको गिरफ्तार करने के लिए अनुरोध किया था इस केस मे धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया है ।
यह गिरफ्तारी दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियमोकों के खिलाफ और आय से अधिक संपत्ति रखने से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है। ईडी ने दिल्ली के ओखला में अमानतुल्ला खान के आवास पर तलाशी ली और अप्रैल 2024 से कथित तौर पर एजेंसी के कम से कम दस समन से बचने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
केंद्रीय एजेंसी का आरोप अवैध भर्ती का अमातुल्ला खान आरोप
केंद्रीय एजेंसी ने गए साल एक बयान में दावा किया कि वक्फ बोर्ड के जो भीतर कर्मचारियों की “अवैध भर्ती” हुई थी और 2018 से 2022 तक अमानतुल्ला के अध्यक्ष रहने के दौरान वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को अनुचित तरीके से पट्टे पर देकर “अवैध व्यक्तिगत लाभ” प्राप्त किया गया था।और इस का फायदा उठाया गया है ।
इस साल 2024 के जनवरी में पेश किए गए आरोपपत्र में, ईडी ने खान के तीन कथित सहयोगियों सहित चार व्यक्तियों की पहचान की: जीशान हैदर, दाऊद नासिर और जावेद इमाम सिद्दीकी। बाकी लोगो की भी आभि जांच हो रही है ।
आप समर्थकों ने किये बीजेपी के खिलाफ बाते
आम आदमी पार्टी के समर्थकोने इन गिरफ्तारियों की कड़ी निंदा की है और इसे सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा बाकी पक्षों (पार्टी )की आवाज़ों को दबाने के उद्देश्य से उठाया गया राजनीतिक रूप से प्रेरित कदम बताया है। सभी पार्टी के जो बाकी सदस्य है उनका कहना है कि ये सारी गिरफ्तारियाँ भाजपा का एक खेल है जो अपने नेताओं को निशाना बनाने बना रहे है और उन्हें डराके और धमकाके द्वेष भरी राजनीति कर रहे हैं। अमानतुल्लाह खान जैसे आप के पदाधिकारियों ने ईडी की कार्रवाई की खुलकर आलोचना की है और दावा किया है कि यह भाजपा सरकार का विरोध करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ ईडी जैसी अनेक संस्थावों को काम पे लगती है।
आप के विधायक अमानतुल्ला खान अपने ट्विटर अकाउंट के एक वीडियो जारी किया है
अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ED मेरे घर पर पहुँच चुकी है, मुझे और AAP नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा।
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) September 2, 2024
ईमानदारी से अवाम की ख़िदमत करना गुनाह है?
आख़िर ये तानाशाही कब तक?#EDRaid #Okhla pic.twitter.com/iR2YN7Z9NL