नवी दिल्ली : आज आम दिल्ली के मुख्यमंत्री औरआम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के चलते कुछ दिनो से जमानत पै रिहा किए गए थे।अरविंद केजरीवाल के ऊपर मनीष शिशोडिया और अन्य लोगोकों आसविधानिक तरीकेसे शराब की लाइसेंस देने के लिये और आपने पद का दुरुपयोग करने के लिए जेल हुई थी। लोकसभा चुनाव के चलते एक पार्टी के मुख्यमंत्री को जैल मै नहीं रख सकते इस कारण इनको कुछ दिनो के लिए जमानत दी गयी थी।वो खत्म होने वाली है और इसी के चलते केजरीवाल के वकील ने चिकित्सा आधार पर अंतरिम दरखास्त की थी की उनकी इस दरखास्त को कोर्ट न मंजूर कर दिया है ये आज का सबसे बड़ा जटका है केजरीवाल के लिया
इंफीनिक्स GT 20 pro आज ही आ गया भारतीय बाजारो मै देखे पूरा specification
केजरीवाल की याचिका में अनसुलझे हुए वजन की कमी को जीवनख़तरे बीमारियों का एक लक्षण माना गया है, और उन्होंने अपनी स्वास्थ्य स्थिति को जेल प्राधिकृतियों के असावधान व्यवहार के हिस्से के रूप में भी दिखाया है। उन्होंने यह भी जताया कि एक और हफ्ते की जमानत उन्हें स्वास्थ्य संकटों की जांच करने की अनुमति देगी। न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी और केवी विश्वनाथन की पीठ ने वकील अभिषेक मनु सिंघवी के द्वारा जल्दी सुनवाई करने की याचिका को नकारा दिया, जिन्होंने केजरीवाल की ओर से उपस्थित होकर यह अनुरोध किया था कि मुख्यमंत्री को कुछ मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए विस्तार दिया जाए।