Hardik and Natasha

मुंबई : हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की शादी को चार साल हो चुके हैं और उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है। मुंबई के बांद्रा मे हार्दिक ने शादी के बाद नया घर लिया था जिसमे वो अपने पत्नी नताशा समेत रेहेते है। हार्दिक टाटा आईपीएल 2024 के बाद से कई कारणों से सुर्खियों में रहे हैं, जिसमें मुंबई टीम की कप्तानी और टी20 वर्ल्ड 2024 के शुरुआती मैच के दौरान नताशा से संभावित अलगाव की अफवाहें शामिल हैं।

मुंबई इंडियन के कप्तानी को लेकर कई सारी बात हार्दिक के बारे मे चल रही थी ।रोहित शर्मा को हटा के कप्तानी हार्दिक को देकर टीम मुंबई के मालिक अंबानी को भी लोगो ने सोशल मीडिया ये ट्रोल लिया ।इस साल आईपीएल 2024 मे मुंबई टिम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था ,जो मुंबई के टिम के चाहने वाले हे उन्होने खूब ट्रोल किया,इस दरम्यान हार्दिक और नताशा एकसाथ काही भी नजर नहीं आए थे ।

नताशा एक फॅशन मोडेल है, वो सर्बियाई मोडेल हे।नताशा ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मे 2013 से सत्याग्रह फिल्म से की थी,कई सारी फिल्म मे नताशा छोटे छोटे रोल मे दिखाई दी ।हार्दिक से शादी के बाद वो किसी फिल्म ने नजर नहीं आयी, नताशा नच बलिए के सेट 2021मे पे एली गोनी के साथ थी।

आज आखीर मे हार्दिक Pandya ने अपने खुद से Instagram पे एक पोस्ट लिखा है ।जिसमे हार्दिक ने कहा है की । नताशा और मे पिछले चार साल से साथ थे और अब हम दोनों ने ये निर्णय लिया है की अब हमे अलग रहेना चाहिए , । हमारे लिए यह एक कठिन निर्णय था, उस खुशी, आपसी सम्मान और संगति को देखते हुए जो हमने साथ में भोगी थी और जैसे-जैसे हमारा परिवार बड़ा हुआ, हमें अगस्त्य का आशीर्वाद मिला, जो हमारे दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा और हम सह-पालक बनकर यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उसे वह सब कुछ दें जो हम उसकी खुशी के लिए दे सकते हैं.

आगे आखिर मे हार्दिक ने सबको एक निवेदन किया है की इस बात को गोपनीय रखा जाय इसकी ज्यादा चर्चा न हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *