सिमी गरेवाल और अमिताभ

मुंबई :बॉलीवूड फिल्म इंड़स्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी फॅमिली सुर्ख़ियो मे है वजह है अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के टूटे रहे रिश्ते के बारे मे मगर ये अफवा है या हकीकत सच बात है । ये आज तक की किसी को भी पता नहीं है।

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता है,बोहोत अच्छा या हो रही अनबन

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे बड़ी जोड़ी में से एक मनी जाती हैं, दोनों की शादी 2007 में हुई थी। ऐश्वर्या राय एक जगत सुंदरी है जिन्होने विश्व सुंदरी का किताब जीता था और अभिषेक बच्चन महानायक अमिताभ बच्चन जी के सुपुत्र है और एक काबिल बड़े अभिनेता है ।

अभिषेक और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी फिल्म गुरु के सेट पर शुरू हुई थी , और तब से, वो कुछ साल एकसाथ वक्त बिताने के बाद दोनों ने अपने बंधन को मजबूत बनाने के लिये व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन दोनों में अपने मजबूत बंधन मे जोड़ा 2007 मे दोनों ने बड़ी धूमधाम से शादी की । अब दोनों को एक बेटी है, आराध्या, और वे अक्सर सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक-दूसरे का समर्थन करते हुए नजर आते हैं।

क्या अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते मे आ गई है दिवार

अब कुछ दिनों से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते को लेकर कई सारी अफ़वाये फैलाई जा रही है। सोशल मीडिया पे कई सारी चर्चा चल रही है ,की अब ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन एकसाथ नहीं रहेते दोनों अब अलग रह रहे है । दोनों मे अब तलाख़ होने वाला है । ये सारी बाते अब चल रही है पर किसी ने भी इसे ये सच है ये दावा किया नहीं है।अब तक येसी कोई बात लीगल बताई नहीं गई है की दोनों मे अब रिश्ता खतम हो रहा है। ये कई लोगो ने अनुमान लगाया है की ये हो सकता है ।

क्यू हो रही है सोशल मीडिया पे अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की अलग होने की चर्चा

अब अभिषेक और ऐश्वर्या दोनों कई बार मीडिया के सामने आये है मगर कुछ दिनों से दोनों अलग अलग नजर आ रहे है । जब दुनिया की सबसे बड़ी शादी हो रही थी अनंत और राधिका अंबानी की वो वक्त भी दोनों अलग अलग दिखाई दिये थे ,वही वक्त नताशा और हार्दिक पाण्ड्य की तलख़ की बाते भी चल रही थी और हार्दिक भी अकेले नजर आये थे इसी बात को जब हार्दिक ने अपने सोशल मीडिया पे जाहीर तौर पे बताया तब इसकी पुष्टि हो गयी ।

अनंत और राधिका के शादी के बाद कई सारे कार्यक्रमों मे दोनों अलग अलग नजर आये वो चले प्रो कब्बड़ी का प्रमो हो या और कोई कार्यक्रम ऐश्वर्या के साथ उनकी बेटी हमेशा नजर आती है । हाली मे जब ऐश्वर्या को अवार्ड दिया गया तभी भी वो अपनी बेटी आराध्य के साथ नजर आयी थी । अब यही कारण बन गया है ,मीडिया के लिये जब दोनों अलगा अलग दिख रहे है तो शायद दोनों मे कुछ हुआ होगा यही बात को लेकर कई सारे सोशल मीडिया पे चर्चा चल रही है ।

अब दोनों ने कोई भी बात बोली नहीं है की वो अलग हो रहे है । बल्कि कुछ दिन पहले दोनों एक साथ नजर आये थे ।

सभी सोशल मीडिया के लोगों सिमी गरेवाल ने किया सूचित अब इस चर्चा को रोक दिया जाए

सिमी गरेवाल बॉलीवूड फिल्म इंदुस्त्री का बड़ा नाम है वो एक अभिनेत्री के साथ फिल्म डाइरेक्टर भी है और टॉक शो होस्ट भी करती है ।जब सोशल मीडिया पे किसी भी चीज की चर्चा की जाती है तो वो आज हर कोई देख पता है भारत मे हर किसी के पास आपना फोन है और इस की वजह है और यही वजह है की ये बाते जल्दी ही सबको पता चलती है ।

दोनों मे अगर कोई बात होती तो जाहीर है की सबको बता दी जायेगी । सिमी जी ने कहा की अभिषेक और ऐश्वर्या अलग हो रहे है येसी अफवाए न फैलाये ये गलत है । इसका परिणाम हर उस व्यक्ति पे पड़ रहा है जो उनसे जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *