मुंबई : करण जोहर बॉलीवूड इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम और एक बड़ा प्रॉडक्शन हाऊस है।भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को बड़े मुकाम पे पोहचने वाले प्रॉडक्शन हाउस मे से एक बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म निर्माण कंपनियों में से एक धर्मा प्रोडक्शंस ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को अपनी 50% हिस्सेदारी बेच दी है।
धर्मा प्रॉडक्शन का अब तक का सफर
1979 मे कारण जौहर के पिता यश जौहर जी ने इस प्रॉडक्शन हाउस को स्थापित किया था वो एक पंजाबी फॅमिली के आते है । मुंबई मे स्थित इस प्रॉडक्शन ने कई सारे हिट फिल्मे भारतीय फिल्म इंदुस्त्री को दी है।यश जौहर के देहांत के बाद इस प्रॉडक्शन हाउस को उनके बेटे करा जौहर ने संभाला । भारतीय सिनेमा का बॉलीवूड का एक बड़ा प्रॉडक्शन हाउस माना जाता है धर्मा प्रॉडक्शन। धर्मा बैनर के अंदर कई सारे हिट फिल्मे बनी है।
करण जौहर के नेतृत्व में धर्मा प्रॉडक्शन ने दशकों से भारतीय सिनेमा में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति स्थापित की है। कंपनी ने पारिवारिक ड्रामा से लेकर समकालीन और विशिष्ट कथाओं तक सब कुछ प्रदर्शित किया है, जिससे वैश्विक मंच पर बॉलीवुड की स्थिति मजबूत हुई है। अब, अदार पूनावाला द्वारा 50% हिस्सेदारी हासिल करने के साथ, धर्मा प्रोडक्शंस अपनी अंतर्राष्ट्रीय पहुँच को और भी बढ़ाने के लिए तैयार है।
धर्मा प्रॉडक्शन की हिट फिल्मे
सबसे हिट जो हुई फिल्म है वो है कुछ कुछ होता है जो 1998 मे रिलीज हो गयी थी जिसमे हीरो के किरदार मे शाहरुख खान तो हीरोइन के किरदार मे माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी भी थी ,फिर कुछ साल बाद 2001 मे कारण जौहर फिर से एक बार कभी खुशी कभी ग़म ये फिल्म लेके आये जिसमे दो हीरो शरुख खान और ऋतिक रोशन थे और अभिनेत्री मे काजोल और करीना कपूर थी फिर 8 साल के बाद माय नेम इज़ खान 2010 मे आई शाहरुख के साथ ,
स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012) मे वरुण धवन, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ,ये जवानी है दीवानी (2013) मे रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण दिखाई दिये ,हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया -2014 मे वरुण धवन, आलिया भट्ट, कपूर एंड सन्स – 2016 निर्देशक शकुन बत्रा के निर्देशन मे जिसमे सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान, आलिया भट्ट दिखाई दिये , ऐ दिल है मुश्किल (2016) जो एश्वर्या राय और रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा भी देखि गयी ,बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) जिसमे वरुण धवन, आलिया भट्ट नजर आए , राज़ी (2018) जो कुछ अलग स्टोरी के साथ आयी थी जिसमे आलिया भट्ट, विक्की कौशल
सिंबा 2018 मे आयी जो रोहित शेट्टी की निर्देशन मे बनी है जिसमे रणवीर सिंह, सारा अली खान,गुड न्यूज़ 2019 जो कॉमेडी के साथ अलग स्टोरी को लेके आयी जिसमे अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी, शेरशाह (2021) मे सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा 2022 मे आयी थी थ्री डी अँड VFX का जबर्दस्त उपयोग इस फिल्म मे किया है । इस फिल्म मे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन जी थे ।
धर्मा प्रॉडक्शन का 50 % हिस्सेदारी के बारे मे कुछ
सूत्रो के अनुसार धर्मा प्रॉडक्शन ने इस 50 % की हिस्सेदारी कुल 1000 करोड़ मे डी हुयी है । जिसमे अदर पुनावाला ने कहा है की हमे बेहद कुशु है की हम मेरे करीबी दोस्त कारण जोहर के इस फिल्म प्रॉडक्शन हाउस का हिस्सा बनने जा रहे है । ये एक दोस्ती और भारतीय सिनेमा को और मजबूत बनाने का प्रयास है । धर्मा प्रॉडक्शन जो आज तब सबसे अच्छा कम कराते जा रहा है और आगे भी अच्छा कम करता रहेगा इसमे 50% की हिस्सेदारी कारण जोहर इनके ही पास रहेगी ।
करण जोहर ने इस बात को स्वीकारते हुये कहा है की अब इस वक्त भारतीय बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री को और ऊंचाई देने के लिए सेरेन एंटरटेनमेंट से जुड़ रहे है । आगे आछे कम करने के लिए मेरे दोस्त अदर पुनावाला के साथ ये किए सामजोते पे मे खुश हु । आगे कहा धर्मा प्रॉडक्शन अब तक हिट फिल्मे देते आया है अब आगे भी ये सील सिला जारी रहेगा ।