मुंबई : बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र के राजनीति का एक बड़ा नाम शनिवार के दिन उनको तीन लोगों ने गोली मारी और उनका देहांत हो गया। सूत्रो के अनुसार माना जाता है की इस के पीछे लोरेन्स भिष्नोई गैंंग का हाथ है ।सलमान और दाऊद के साथ जो ज़्यादा नजदीकी दिखाएगा हम उसे जरूर बदला लेंगे येसा उन्होने आपने एक ऑडियो क्लिप मे एक न्यूज़ चनेल को बताया है।
क्या है बाबा सिद्दीकी और सलमान के दोस्ती के कारण
बाबा 38 साल तक कॉंग्रेस पार्टी से जुड़े रहे राजनीतिक सांसद है । अपने कार्यकाल मे उन्होने कई विकास की योजनाए बनाई है । मुस्लिम और हिन्दू मे अंतर न रखके उन्होने भारत देश और मुंबई के विकास करी मे बड़ा काम किया है।बाबा सिद्धिकी की इफ्तार पार्टी मतलब एक बोहोत बड़ा जश्न त्योहार होता है जहा बॉलीवूड के कई बड़े स्टार आते है ,जिनमे बॉलीवूड के भाईजान सलमान खान, किंग खान शाहरुख ,सुनील शेट्टी अन्ना ,शिल्पा शेट्टी जैसे कई सारे सुपर स्टार और सभी पार्टी के राजनेता आते है ।
2024 मे हुये इफ्तार पार्टी मे देवेंद्र जी भी दिखाई दिये थे । साथ मे कई सारे नेतागण मौजूद थे ।इस पार्टी को सबसे बड़ी परी मनी जाती है । जहा बॉलीवूड स्टार से लेखर राजनेता और कई सारे अधिकारी आते है ।
मारनेवाले लोगों को किया गिरफ्तार
जिन लोगों ने ये गोली चलाई थी उनमे से सभी को पुलिस और सुरक्षा कर्मी ने पकड़ा है जिसमे एक पेहले से ही क्रिमिनल है और दूसरा यूपी का रहने वाला है औए एक हरियाणा का है । बताया जाता है की दोनों कुर्ला मे 3 महीनो से रेकी कर रहे थे भाड़े पे घर लेके तीन जन रहे थे ।
सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती का कारण भी है बाबा सिद्धिकी
बाबा सिद्धिकी का बॉलीवूड फिल्म स्टार से पहले से जुड़े हुये है पर वो ज़्यादा चर्चे मे रहे वो सलमान खान और शाहरुख खान के वजह से ,कुछ शो के दौरान सलमान और शाहरुख के बीच झगड़ा हो गया था जब सलमान का प्यार का सिलसिला एश्वर्या से चल रहा था । इन दोने ने कई साल एक दूसरे से बाते नहीं की एकसाथ काम नहीं किया ।हर कोई इन दोनों के दोस्ती मे जो दरार पड़ी हुई है उसे मिटाना चाहता था ,लेकिन किसी को ये मौका नहीं मिला । तब बाबा सिद्धिकी ने ये कम किया दोनों को एकसाथ लाया शाहरुख और सलमान को और फिर बाद मे वो दोनों हर साल इफ्तार पार्टी का हिस्सा रहे ।
अब सलमान के वजह से बाबा सिद्धिकों जान गवानी पड़ी येसा बोला जा रहा है ।
सलमान खान और बाबा सिद्धिकी बोहोत ही आच्छे दोस्त है । सलमान खान ने कालविट की शिकार की थी जिसके लिये उनके ऊपर केस दर्ज किया था और केस सलमान के पक्ष मे लगी थी । जो बिश्नोई समाज है । वो सलमान से नाराज था क्यूकी कालविट को बिश्नोई समाज भगवान मानते है । और उसी भगवान को इसने मारा इस लिये पूरा भिश्नोई समाज उनसे नाराज था उसीसे ही एक गेंग स्टार नामक लॉरेंन्स ने सलमान के घर पर फायरिंग कारवाई थी । और बाकी कई सारे केस उसके ऊपर है और उसिके चलते वो जेल मे है।
बाबा सिद्धिकी का राजनीतिकी सफर
तीन टाइम MLA रहे बाबा सिद्धिकी ने 38 साल से वो कॉंग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। और अब 38 साल बाद उन्होने कुछ कारणो की वजह से राष्ट्रवादी जो अजित पवार के साथ जाने का फैसला लिया था 6 महीने पहेले ही उन्होने या राष्ट्रवादी पार्टी पे प्रवेश लिया था। उनके साथ उनका बेटा जिहान भी कई सालो से राजनीति मे है । जिहान भी कई सारे कार्यक्रमों मे दिखाई देते है । जिहान ने भी राष्ट्रवा दी से जुड़े हुये है । आब विधानसभा इलैक्शन के वक्त ये हादसा हो गया है तो सभी लोगो को बोहोत चिंता हो रही है ।
कल रविवार के दिन बाबा सिद्धिकी कब्रिस्तान मे प्रार्थना के साथ दफ़नाया गया
शनिवार के दिन बाबा सिद्दीकी जब आपने घर से निकले तब आपने बेटे जिहान के ऑफिस मे गए और जब बाहर आए तो सामने से तीन लोगो ने उनपे गोलीया चलाई ,कुछ दिन पेहले ही उनको मिली थी धमकी सिक्यूरिटी बढ़ाने के बावजूद भी नहीं बचा पाये ,गोलीया चलने के तुरत बाद उनको बांद्रा के लीलावती अस्पताल मे दाखिल किया गया पर वाहा उनको मृत घोषित किया गया। फिर रविवार के दिन उनको कब्रिस्तान मे दफ़नाया गया उस वक्त बोहोत ज़्यादा भीड़ थी और जिहान भी बोहोत ज़्यादा रो रहे थे ।