महाराष्ट्र: भारत मे महाराष्ट्र का चुनाव एक सबसे बड़ा चुनाव माना ज़्याता है । भारत के बड़े छोटे कई सारे कम बिजनेस महाराष्ट्र से जुड़े है और अब पाच साल बाद अब फ़िरसे विधानसभा चुनाव सामने आया है और अब 20 नवंबर को लोगोंने वोट आपने आपने क्षेत्र मे दिया है अब ये देखना है की इस चुनाव का फैसला क्या आता है कोनसी पार्टी जीतेगी ,किसकी सरकार बनेगी महाराष्ट्र मे कल याने 23 नवंबर 2024 को इस चुनाव का रिज़ल्ट लगाने वाला है। देखना है की किसके कितने नेता चौंके आएंगे
विधानसभा चुनाव के बाद सभी पार्टी यों मे दिखी बड़ी हलचल
महाराष्ट्र मे विधानसभा चुनाव के चलते सभी पार्टी यों मे बड़ी हलचल दिखाई दी है । पिछले दो सालो से जिस तरीखे से महाराष्ट्र मे राजनीति चल रही है । कई सारे नेताओ ने अपनी पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी मे सामील हो चुके है। जब विधानसभा का चुनाव घोषित हुआ तभी से सभी नेताओ मे खिचातानी दिखाई दे रही है। कई विधायकों ने पार्टी की तरफ से सीट न मिलने की वजह से पार्टी छोड़ी तो किसी को मिला बड़ा ऑफर
2024 कई सारे विधायकों ने लड़ी अपक्ष लढाई
इस साल बीजेपी जो शिंदे जी के शिवसेना के साथ उतरी साथ मे उनके अजित पवार के राष्ट्रवादी पार्टी भी साथ मे थी अब जब एकसाथ तीन पार्टी साथ मे लेकर 288 सीट पर अपने विधायक देने हो तो जाहीर है । की किसिकों इस बार सीट मिलेगी और किसिकों नहीं वैसे ही हाल कॉंग्रेस पार्टी के साथ जो उद्धव ठाकरे के साथ लड़ने वाले शिवसेना है और शरद पवार की राष्ट्रवादी पार्टी मे दिखाई दिया जिन विधायक को को आपने पार्टी से चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिली उन्होनेपार्टी से हटके चुनाव लढ़े है और इस बार माना ज़्याता है की सबसे ज़्यादा फ़ायदा उन्ही लोगोकों होने वाला है।
कल महाराष्ट्र और झारखंड के चुनाव का नतीजा क्या हो सकता है।
अगर हम महाराष्ट्र की बात करे तो एक्ज़ीट पोल मीडिया रिपोर्ट नुसार बीजेपी को शायद इस बार ज़्यादा सीटे मिलने की संभावना है और यही स्थिति झारखंड मे भी है वह भी बीजेपी सरकारा के जो विधायक है वो मजबूत है । पर इस बार का चुनाव कांटे की टक्कर का होने वाला है।
एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़वीस का दावा सरकार हमारी बनेंगी ।
इस बार लोगों के वोट का पोल अगर देखा जाए तो जाहिर है कि जो दावा बीजेपी सरकार और शिंदे सरकार कर रही है वो सच हो सकता है। अब सरकार जिसकी बनेंगी उनका अगला मुख्यमंत्री होगा महाराष्ट्र राज्य का अब वो एक मुलाकात में देवेंद्र जी ने कहा है कि हम साथ मिलकर ये घोषित करेंगे कि किसका और कोन होगा दावेदार इस CM के पद का
उद्धव ठाकरे को मिल रही मुख्यमंत्री पद के लिए पसंती कई सारे पोल में दिखा पगड़ा भारी।
अगर महाविकास आघाड़ी की सरकार बनती है तो उद्धव ठाकरे जी को ज़्यादा उम्मीदें रह सकती है CM पद की क्योंकि कई सारे सर्वे में ऐसा देखा गया है कि उद्धव ठाकरे जी को ज़्यादा पसंती मिल रही है।
महाराष्ट्र में इस साल वोटिंग हुआ 65 % जिसमे मुंबई में लगभग 58% वोटिंग हुआ था।अब देखना है कि मुंबई और कई सारे शहरों में किसकी पारी चल जाएगी ।मुंबई नवी मुंबई शहरों में कई सारे दमदार विधायक थे जो इस बार अपक्ष लड़ाई लड़े अब उनके लिए खींचा तनी देखने मिलेगी कल के रिजल्ट के बाद