4 जून के लोकसभा चुनाव के चलते नतीजे सामने आये जिनमे अब तीसरी बार सरकार बना सकते है मोदी जी NDA इंडिया सरकार कम सीट पे जीतके भी बाकी पक्ष भी इनके साथ थे और अब एक इंडिया ब्लॉक ने 233 सीटें हासिल की हैं। अन्य ने संसद के निचले सदन में 18 सीटें जीती हैं। कांग्रेस को ये टाइम अच्छे सीटे मिली 99 सीटें हासिल की हैं 2024 के इलैक्शन मै । समाजवादी पार्टी को 37 सीटें मिलीं जबकि तृणमूल कांग्रेस को 29। डीएमके DMK 22 सीटें जीतने में सफल रही।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन NDA के सभी घटक दलों ने भाजपा को आश्वासन दिया है कि वे सरकार बनाने में पार्टी का साथ देंगे। जदयू, लोजपा, टीडीपी, जदएस और शिवसेना (शिंदे) दिल्ली में बुधवार को होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, चार बजे NDA के घटक दलों की महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में सरकार बनाने को लेकर चर्चा होगी।और आगे क्या रणनीति होगी जिन जगह पर हार मिली उन जगह पर परीक्षण होगा
विपक्षी इंडिया गठबंधन ने भी अपनी बैठक करने के लिए तैयारी की है । ये आज शाम को बैठक छह बजे होगी। राष्ट्रवादी के प्रमुख शरद पवार जी ने मंगलवार को ही इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि इंडिया गठबंधन कल यानी की बुधवार को दिल्ली में एक बैठक करेगा।जो आगे के कार्यक्रम को अंजाम देगा और बाकी फैसला इसके मीटिंग के बाद ही होगा
महाराष्ट्र मै बीजेपी सरकार महाविकास आघाडी को मिला बड़ा जटका