Virat Kohli Birthday: :आज है क्रिकेट के महानायक का जन्मदिन 5 नवंबर का दिन क्रिकेट प्रेमियों और विराट कोहली के चाहने वालों के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन हम भारत के सबसे एक बड़े क्रिकेटरों में से एक, विराट कोहली का जन्मदिन मनाते हैं। अपनी असाधारण प्रतिभा, अदम्य जज़्बे और खेल के प्रति समर्पण से कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में खुद को एक दिग्गज के रूप में स्थापित किया है।
एक क्रिकेट जगत के सितारे का सफ़र कैसे हुआ और कहा से
इस महान क्रिकेटर विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को भारत की राजधानी दिल्ली में हुआ था। बचपन से ही उन्हें क्रिकेट में खास दिलचस्पी थी, और वह घंटों खेल का अभ्यास करते थे। कड़ी मेहनत की विराट ने क्रिकेट के लिए उनकी मेहनत और लगन को देखकर सब लोगो को ये कन्फ़र्म हो गया था की वो एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में कोच राजकुमार शर्मा से प्रशिक्षण लिया, और उनकी अनुशासनप्रियता और खेल के प्रति समर्पण ने उन्हें शुरुआती प्रशंसा और मौके दिलाए।शुरुवात से ही विराट आक्रमक और आपने दिमाग को इस्तमल करते खेलते आ रहे है।
जब विराट केवल 18 साल के थे तब उनके जीवन मे एक बड़ा हादसा हुआ था की उनके अपने पिता को खो दिया था यह दुखद अनुभव विराट के जीवन का एक बड़ा मोड़ था। विराट आपने पिता से बोहोत प्यार करता था क्रिकेट खेलने के लिए उनके पिता ने ही उनको प्रोस्तहित किया था और उतना सपोर्ट भी किया था जब उनका देहांत हुआ उसी कठिन समय में भी विराट ने अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय दिया और जल्द ही अपने टीम के लिए खेलने मैदान पर लौट आए। यह घटना उनके व्यक्तित्व को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण साबित हुई और उनकी जुझारू मानसिकता को दुनिया के सामने लाया।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का तोड़ा था रेकॉर्ड विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड
विराट का अब तक का वन ड़े क्रिकेट का सफ़र बोहोत शानदार रहा है 2008 से वन ड़े क्रिकेट की सुरुवात की थी जो 2024 तक चली । इस दौरान विराट ने कई रेकॉर्ड बनाये जिसमे से एक रेकॉर्ड जो उन्होने तोड़ा वो हे एक दिवसीय क्रिकेट मे सर्वाधिक शतक का रेकॉर्ड बनाया है । 2008 से 2024 तक कुल 295 मैच खेल जिनमे 13906 रन बनाए है ।जिसमे 50 बार शतक बनाये और 72 बार फिफ़्टी की पारी खेली
और एक रेकॉर्ड जो विराट के नाम पे है वो है की वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड है ।टी 20 इंटरनॅशनल क्रिकेट मे सर्वाधिक रन बनाने का रेकॉर्ड भी उनके नाम है कुल 39 अर्ध शतक का रेकॉर्ड बनाया है कोहली ने टी20 कप मे
जब कोहली को कप्तानी में भारतीय टीम ने नई ऊँचाइयाँ छु लिया तब हर किसी भारतीय के दिल मे वो बस गए थे । भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी मे जाके उनके ज़मीन पर शानदार जीत हासिल की, खासकर ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीत जिसका इंतजार भारत के क्रिकेट प्रेमी कई साल से कर रहे थे । जब विराट के नेतृत्व शैली ने टीम इंडिया को एक आक्रमक और आत्मविश्वासी कड़ी में बदल दिया, जिसे हराना आसान नहीं था। वो हर एक खिलाड़ी को प्रोस्तान देते रहते है । और उतना मज़ा भी लेते थे ।
विराट का फ़िटनेस का राज और फिल्मी दुनिया से लगाव
विराट कोहली के सोशल मीडिया पे सारे फोल्लोवर है । सबसे ज्यादा instagram पे उनके चाहने वाले है ।विराट कोहली का प्रभाव केवल मैदान तक सीमित नहीं है। एक फिटनेस प्रेमी के रूप में उन्होंने भारतीय क्रिकेट में फिटनेस को एक नई संस्कृति दी। उनकी कड़ी फिटनेस दिनचर्या ने साथी खिलाड़ियों और युवा प्रशंसकों को प्रेरित किया, जिससे फिटनेस और मानसिक ताकत का महत्व सामने आया।जिससे कई सारे क्रिकेटर और विराट को चाहने वाले फॉलो कर रहे है।
विराट का परिवार के बारे मे चले जानते
विराट को दो भाई बहन है जिनमे विराट तीसरे नंबर पे है और सबसे छोटे है । विराट ने अनुष्का शर्मा जो हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी अभिनेत्री है उनसे शादी की है और अब उनको एक बेटी भी है ।