मुंबई : भारत के सबसे बड़े बिजनेस मन मुकेश अंबानी Reliance ग्रुप के मालिक अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी इन दिनों बोहोत चर्चे मै है।अनंत अंबानी की शादी राधिका मरचंड से कल 12 जुलाई को अपने मुंबई मै जियो सेंटर मै हो गयी ।
देश विदेश के सेलिब्रिटी आये अनंत और राधिकाअंबानी के शादी के लिये
किम कर्दाशियन और ख्लोए कार्दशियन : 12 जुलाई को शादी के लिये मुंबई मै आयी थी। किम एक अमेरिकी मीडिया व्यक्तित्व, सोशलाइट, व्यवसायी और अभिनेत्री हैं।
माइक टायसन, जॉन सीना और जे शेट्टी ने भी शादी का जैसे विदेशी खिलाड़ी WWF के ,ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए ।फीफा प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो (3आर) अपनी पत्नी लीना अल अश्कर (2आर)
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कार्यकारी अध्यक्ष जे वाई ली और उनकी पत्नी भी इस शादी समारोह मै खास मेहमान बनके आहे थे ।होलीवूड फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार नों शादी के समारोह मै शामिल हो गये थे ।
बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार ने अनंत और राधिका अंबानी के शादी मै चार चाँद लगाये सुपरस्टार शाहरुख खान मेगा स्टार सलमान खान ,बिग बी अमिताभ जी रणवीर सिंह ,सब लोग अपने फॅमिली के साथ आये थे । माधुरी दीक्षित डॉ नेने ,रेखा जी जया बच्चन ,संजय दत्त और मान्यता ,अर्पिता खान ,अनिल कपूर बोनी कपूर अपने बेटी जान्वी कपूर के साथ बॉलीवूड के कई सारे सितारे इस अंबानी जी के शादी समारोह मै मौजूद दिखे।
साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार मेगा स्टार रजनीकांत जी ने अपने फॅमिली के साथ इस समारोह मै हाजरी लगाई , सुर्या शिवकुमार अपने साथ पत्नी, महेश बाबू अपनी बेटी और पत्नी के साथ नजर आये ,एटली अपनी पत्नी के साथ दिखे नयनतारा भी शामिल हुईं, ये अपने पति के साथ दिखाई दीं.
राजकीय नेता जो अनंत अंबानी के शादी मै शामिल हो गये
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,राजनाथ सिंह ,अमित शाह, योगी जी जी महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ,देवेंद्र फडनवीस ,अजित पवार , शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे,आदित्य ठाकरे , ममता बनर्जी ,लालू प्रसाद यादव ,आशीष शेलार महाराष्ट्र के अनेक नेता इस शादी मे शामिल हो गये
खेल जगत के नामचीन चेहेरे जो दिखे अनंत और राधिका की शादी मै।
भारतीय क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अपने पत्नी और बेटी संग दिखे , महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी और बेटी संग और रोहित शर्मा सूर्यकुमार यादव अजिंक्य राहने सब अपने पत्नी संग नजर आये वही हार्दिक पाण्ड्य और श्रेयश अय्यर ,यजुवेंद चहल अपनी पत्नी ,गौतम गंभीर,शादी समारोह मै शामिल हो गये
भारतीय बिजनेस मेन जो इस शादी का हिस्सा रहे
गौतम अदानी जो भारत के एक बड़े बिजनेस मेन है ।पिरामल ग्रुप जो अंबानी परिवार के रिश्तेदार है।डी मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी,आनंद महिंद्रा और कई सारे भारतीय बिजनेस मन इस शादी के समारोह दिखे ।