India won by 43 runIndia win by 43 runs

आज 14 जुलाई को भारत और जीम्बोंब्वे का आखरी 5 व मैच खेला जाएगा ये T 20I सीरीज का आखरी फ़ाइनल मैच होगा भारत ने इस 5 मैच मै लगातार तीन मैच जीते है ।आज भी भारत की जीत होगी ऐसा माना जाता है । जीम्बोंब्वे टीम ने आज टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया.

आज की फ़ाइनल खेल की भारत की बल्लेबाजी.

भारत की बल्लेबाजी की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवालटीम के कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा कम स्कोर पर ऑल आउट हो गए। हालांकिसंजू सैमसन ने 58 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम के 167 रनों के स्कोर में रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर का भी योगदान रहा।

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 अब भारत के नाम फ़ाइनल मैच मे भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

जिम्बोंब्वे के आज का बल्लेबाजी का प्रदर्शन

जिम्बोंब्वे का आज का बल्लेबाजी का प्रदर्शन निराशा जनक रहा जिम्बोंब्वे की पूरी टिम 125 रन बना पायी वही भारत ये मैच 42 रनों से जीत गयी । जिम्बोंब्वे की शुरवात ही अच्छी नहीं रही वेस्ले मधेवेरे 0 ,तदिवानाशे मरुमानी 23 रन ,ब्रायन बेनेट 10 रन , डायोन मायर्स 34 रन फराज़ आलम 27 रन बनाये बाकी सभी खिलाड़ी कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये

भारतीय गेंदबाज आज के जीत के हक्कदार रहे।

भारत के आज के जीत के असली हक्कदार टिम के गेंदबाज रहे । 18 .3 ओवर मै जिम्बोंब्वे के पूरी टिम को आउट कर दिया और जीत भारत के नाम कर दी ।

गेंदबाजओवररन विकेट
मुकेश कुमार3.3224
तुषार देशपांडे3251
रवि बिश्नोई 3230
वाशिंगटन सुंदर271
शिवम दुबे 4252
Bowlers who perform best in final match

भारत की आब तक की सबसे बड़ी शादी अनंत और राधिका अंबानी की धोनी दिखे अपने पत्नी और बेटी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *