इंग्लैंड: इंग्लैंड बर्मिंघम मै खेले विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स WCL 2024 का किताब भारत ने हासिल किया फ़ाइनल मैच जो भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ । भारत ने 5 गेंद रखके 159 की पारी खेली और जीत के हक्कदार हो गये.
बर्मिंघम मै पाकिस्तान की पारी
पाकिस्तान ने शुरुवात धीरे धीरे करते शोएब मालिक ने 41 रन की तूफान बल्लेबाजी की जरिये पाकिस्तान शुरुवात मै कामरान अकमल ने 24 रन बनाए सरजील खान ने 12 रन ,मकसूद ने 21 रन बनाए यूनिस खान भी रन नहीं बना पाये 7 मिस्बाह ने 18 रन किये अफरीद 4 पे तो तनवीर ने 19 रन नॉट आउट रहे ।पाकिस्तान टिम ने 154 रनों का लक्ष्य
भारत की गेंदबाजी
WCL 2024 मै भारत के अनुरीत सिंह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए 4 ओवर मै 3 विकेट लिए विनय कुमार ने 1 विकेट लेके 4 ओवर मै 36 रन दिये नेगी ने 1 विकेट लिए इरफान पठान 3 ओवर मै 1 विकेट लिया.
भारत की बल्लेबाजी
आज की भारत की बल्लेबाजी अच्छी रही 154 का टार्गेट 19.1 गेंद मै ही पूरा किया।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुये खेल मै जीत हसील की जिसके के लिए अंबती रायडू ने तूफान् बल्लेबाजी की 50 रन का खेल खेला ,रॉबिन उत्तपा ने 10 रन बनाये सुरेश रैना 4 किये गुरकीरत सिंह मान ने भी आज की परी अच्छी खेली 33 रनों की परी खेलके भारत को जीत के करीब लाके खड़ा किया आगे युवराज सिंह जो कप्तान है उन्होने 15 रन तो युसुफ पठान ने जीत की पारी खेली और 159 रन करेके भारत को जीत दिलाई.
भारत और पाकिस्तान कोई भी मैच हो हर बार बोहोत उत्साह मै खेला जाता है।WCL 2024 की जीत भारत के क्रिकेट लेजंट के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण रही है ।