मुंबई:भारत में कोल्डप्ले इवेंट हो गया है हाउस फुल्ल जनवरी 2024 मे होगा नवी मुंबई के DY Patil स्टेडियम मे एक अविस्मरणीय संगीतमय का इवैंट होने जा रहा है। Coldplay दुनिया के सबसे प्रसिद्ध रॉक बैंड्स में से एक है। कोल्डप्ले भारत और अबू धाबी में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के साथ मंच पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।अब इस शो की बूकिंग भी हो गई फुल्ल,नहीं मिलेगी
भारत मे ये शो जनवरी 2025 मे होने वाला है । भारत मे के फैंस इस अद्भुत संगीतमय शो का मजा लेने का इंतजार कर रहे हैं, जो निश्चित रूप से जादुई होगा। ये शो अपनी धुनों, एनर्जेटिक परफॉर्मेंस और लाइव शो में किए गए अनूठे प्रयोगों के लिए जाने जाने वाले कोल्डप्ले ने पूरी दुनिया में प्रशंसकों के दिलों पर कब्जा कर लिया है। उनकी हिट गानों और अद्वितीय संगीत का मिश्रण इस आने वाले इवेंट को 2025 का सबसे चर्चित संगीत कार्यक्रम बना रहा है।
कोल्डप्ले का सफर जो भारत तक बोहोत है चर्चे मे ?
भारत मे Coldplay का शो 2016 मे हुआ था जिसको बोहोत हि बढ़िया सपोर्ट मिला था। मुंबई में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल के तहत इस शो प्रदर्शन भारतीय संगीत प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक क्षण हो गया था ।शो हाउस फुल्ल था ,अब कोल्डप्ले एक बार फिर भारत आ रहा है, जहां मुंबई में कॉन्सर्ट्स होने जा रहा है।
इस शो की शुरुवात 1996 में बना कोल्डप्ले बैंड में मुख्य गायक क्रिस मार्टिन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन, और ड्रमर विल चैंपियन के साथ हो गई थी।अब ये बैंड दुनिया का सबसे बढ़िया बैंड बन चुका है।अब इस के चाहने वाले दुनिया भर मे है। कोल्डप्ले के लोग दिवाने है जो वर्ल्ड फेमस गाने है जैसे की *येलो*, *फिक्स यू*, *द साइंटिस्ट*, और हालिया हिट्स जैसे *हायर पावर* और *माई यूनिवर्स* को लाइव सुनने के लिए उत्साहित हैं। कॉन्सर्ट्स में अद्भुत विजुअल्स, इंटरेक्टिव लाइट शो और अन्य रोमांचक तत्व देखने को मिलेंगे, जो कोल्डप्ले के लाइव परफॉर्मेंस की खासियत हैं।
क्या है इस शो की खासियत क्यू है दिवाने इस शो के
कोल्डप्ले की सबसे बड़ी खास बात है की ये कॉन्सर्ट्स हमेशा से ही हर किसी की भावना को स्पर्श करता है और एक अलग ही एनर्जेटिक ऊर्जा साभिकों मिलती हैं। क्रिस मार्टिन की एनर्जी और बैंड की उम्दा परफॉर्मेंस हर कॉन्सर्ट को अलग ही बना देता है। इस के फैंस एक ऐसा माहौल महसूस करेंगे, जहां संगीत लोगों को जोड़ता है, और हर गाने के शब्द दिल को छू जाते हैं।और शो मे शामिल हर कोई इसे हर शब्द को महसूस करता है । अब ये शो जनवरी मे होने वाला है तो इस शो की सारी टिकिटे बूक हो गयी है।
वैसे तो ये शो एक सगीतमय मैफिल है पर फिर भी ये इसके साथ कुछ सामाजिक कार्य भी करते जिसकी वजह से ये शो दुनिया का नंबर वन शो बंन चुका है।कोल्डप्ले वे अपने संगीत कार्यक्रमों में सामाजिक मुद्दों को उठाते हुए वैश्विक जागरूकता फैलाने के लिए भी सक्रिय रहे हैं, और यही वजह है की उनके कॉन्सर्ट सिर्फ संगीत के कार्यक्रम नहीं बल्कि एक प्रेरणादायक अनुभव बन जाता हैं।
भारत मे कब होनेवाला है ये शो और इसकी टिकीट कैसे बूक करे
कोल्डप्ले इवेंट भारत मे अब 8 साल बाद आए जा रहा है । 2016 जो लोगो का सपोर्ट मिला था जो प्यार मिला था वही ये साल भी मिलेगा । ये इवेंट भारत मे आनेवाले नए साल मे जनवरी 2025 मे नवी मुंबई के बड़े स्टेडियम डी वाय पाटिल मे होने जा रहा है।
कोल्डप्ले इवेंट की टिकट बूकिंग कैसे करे ?
भारत मे बूक माइ शो जो (www.bookmyshow.com) ऑनलाइन बूकिंग वैबसाइट से आप बूकिंग कर सकते हो मगर अब ये पता चला है की इस शो की सभी टिकट बूक हो चुकी है । बूक माइ शो ने इसके खिलाफ पुलिस और कोल्डप्ले इवेंट से बात चालू की है और सावधान किया है की कोई भी थर्ड तीसरी पार्टी से आप टिकट ना ले आपके साथ धोका हो सकता है ।
बूकिंग के लिए लिंक चेक करे