मुंबई: सोनी मीडिया कंपनी का सबसे बड़ा शो जो 6 सालों से बंद था सीआईडी CID अब फिर से चालू होने जा रहा है।इस शो का प्रमो हाली मे लॉन्च हो गया है,जल्द ही शूटिंग चालू होते ही नए एपिसोड दिखाई देंगे।CID सीरियल का फेमस डायलोग फ़िर सुनने मिलेगा “कुछ तो गड़बड़ है, दया” है ।
सोनी सीरियल CID की 6 साल बाद वापसी फ़िर से दिखेंगे शिवाजी साटम के साथ उनकी पूरी टिम
सोनी मीडिया का सबसे पसंदीता क्राइम सीरियल *CID*अब छह साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर से सोनी चेनल पे चुका है, अब इसके वजह से सभी फैंस इस शो के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है ।अब होगी पुरानी यादें ताज़ा नये एपिसोड के साथ। *CID*, जिसने भारतीय टेलीविजन पर क्राइम थ्रिलर के क्षेत्र में नए स्थान प्रस्थापित किया था , अब फिर से अपने फैंस के लिए वापसी कर रहा है।
इस शो ने सिर्फ एक सीरियल की तरह नहीं, बल्कि एक ऐसी परंपरा का रूप लिया था, जिसे हर हफ्ते देखने के लिए परिवार और दोस्त इकट्ठा होते थे। ये शो हर एक को सोचने पे मजबूर करता है की अब क्या होगा आगे ,अब ये सिलसिला फ़िर से चालू होने
कबसे चल रहा है ये CID का शो चले जानते है।
CID का ये शो पहली बार सोनी चेनल1998 में प्रसारित हुआ था और अपने अनोखे और दिलचस्प कहानियों और यादगार किरदारों के कारण जल्दी ही लोकप्रिय हो गया। प्रमुख किरदार जो सभी को अब तक याद है वो है मराठी अभिनेता शिवाजी साटम द्वारा निभाए गए ACP प्रद्युमन के किरदार ने अपनी तीव्र बुद्धिमानी और स्क्रीन पर अपनी गहरी छाप के कारण बड़ी संख्या में फैंस बनाए। उनके प्रसिद्ध संवाद “कुछ तो गड़बड़ है, दया” आज भी लोगों की जुबान पर हैं।
कई सारे शो मे दया का दरवाजे तोड़ने का अंदाज आजमाया गया इसके साथ और एक और भी डाइलोग है वो “दया दरवाजा तोड़ दो” अभिजीत का गंभीर लेकिन सटीक चरित्र भी दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बना चुका है।
2019 तक सालों इस शो CID ने कई रिकॉर्ड भी बनाए, जिनमें “द इनहेरिटेंस” नामक सबसे लंबे सिंगल-शॉट एपिसोड के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है। 111 मिनट की इस अद्भुत एपिसोड को एक ही टेक में शूट कियागया था, जो शो की क्रिएटिविटी को दिखा था।जिसके वजह से ये शो और भी लोकप्रिय हो गया है।
CID की फैंस की खुशी औरअब बड़ रही है उनकी उम्मीदें
जब से ये खबर आ रही है तबसे सभी लोग जो CID शो के फैंस है उनमे एक अलग ही खुशी का उत्साह भर दिया है, जो इस शो के लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इतने सालों तक लगभग 6 साल तक ये शो कुछ कारणों से बंद था पर उसके बावजूद भी सीआईडी ने अपने फैंस के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाई रखी।अब तक लोग सोशल मीडिया पर पुराने एपिसोड के क्लिप और मीम्स के जरिए यह शो को देखते थे और इसी वजह से भी अबतक इस शो की पोपुलरिटी चलती जा रही है।
अब फैंस को उम्मीदे बढ़ गयी है कि CID की इस वापसी में शो का पुराना अंदाज बरकरार रहेगा, जिसमें थ्रिल, ह्यूमर और टीम वर्क का शानदार तालमेल होता था वो वैसे ही दिखाई मिलेगा । ACP प्रद्युमन की लीडरशिप, दया की ताकत और अभिजीत की सूझबूझ को दर्शक एक बार फिर से देखना चाहते हैं।और फिर से अपने दिमाग को चार्ज करना चाहते है।
अब बढ़ रही उम्मीदों पे क्या खड़ा उतरेगा CID का नया एपिसोड
CID एपिसोड का इंतजार लोग करते थे ,ये शो लोगो को सोचने पे मजबूर करता था अबतक के हर एपिसोड मे इस शो मे दिखाई गया है की कभी चोरी नहीं करनी चाहिए ,कभी जूठ नहीं बोलना चाहिए क्यूकी जूठ हमेशा पकड़ा ज्याता है और सच हमेशा सामने आता है , इस शो के कुछ किरदार अब नहीं रहे जिनमे दिनेश फड्निस है कुशल पंजाबी जो एक साल के लिए थे अब वो नहीं रहे
अब देखना ये है की इस शो को वही जगह मिलेगी लोगों के दिल मे।
इस शो को देखने के लिए सोनी लिव पे जाये और ऑनलाइन देखे
https://www.sonyliv.com/shows/cid-1700000196