Thama Movie news : आयुष्मान जो हिन्दी बॉलीवूड फिल्म के बड़े स्टार है । अनेक फिल्म जो आयुष्मान की हिट रही है । राश्मिका मंदना जो तमिल और हिन्दी फिल्म Industri का बड़ा नाम है । लाखो दिलोकि धड़कन रसमिका को माना जाता है । नॅशनल क्रश माना जाता है उनको और अब आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
बॉलीवुड के ये दो प्रतिभाशाली कलाकार एक साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें रोमांस, ड्रामा और ट्विस्ट का जबरदस्त मिश्रण होगा। अपने अनोखे किरदारों और दमदार परफॉरमेंस के लिए पहचाने जाने वाले ये दोनों कलाकार इस बार एक शानदार कहानी के साथ आ रहे हैं, जिसने अभी से ही सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।
फिल्म का डाइरैक्शन और मीडिया हाउस
इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के साथ यूनिवर्स के संग होने वाला है जो अभी के साल से कुछ हिट फिल्मे दे चुके है । जिसमे है “स्त्री “,स्त्री 2, भेड़िया और मुंज्या जैसी फिल्मे दे चुका है ।फिल्म मे खून से लिखा नाम नजर आ रहा है।
फिल्म की स्टार कास्ट और टीम
विक्की डोनर से शुरू किया भारतीय फिल्म इडस्ट्री का करियर आयुष मन को भारत के हर एक दिलों तक पोहचा चुका है। आयुषमन ने अनेक तरखी के फिल्मे की है। कॉमेडी ,हॉरर , अभिनेता आयुष्मान खुराना ने एक प्रेम कहानी उनकी नई फिल्म की घोषणा, जिसका नाम थामा है, बुधवार, 30 अक्टूबर को की गई थी। फिल्म के फर्स्ट-लुक वीडियो में आयुष्मान का नाम खून से लिखा हुआ था, जिसके बैकग्राउंड में चमगादड़ों की चीखने की आवाजें आ रही थीं। फिल्म का निर्देशन मुंज्या फेम आदित्य सरपोतदार द्वारा किया जाएगा और निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा द्वारा लिखा जाएगा।
सीआईडी (CID)शो अब छह साल बाद फिर से एक बार सोनी टीवी पे देखने मिलेगा
राश्मिका जो इस फिल्म के हीरोइन का किरदार निभा रही है।राश्मिका को नॅशनल क्रश भी एकबार घोषित किया गया है । “पुष्पा” जैसी ब्लॉक बास्टर फिल्म के लीड रोल मे वो दिखी और “सीता राम” में अपनी भूमिका से दिल जीतने वाली रश्मिका,बॉलीवूड फिल्म मे रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल मे दिखी जिसने रेकॉर्ड ब्रेक बिजनेस किया अब देखना है की आयुष्मान और राश्मिका इन दोनों इस बार एक अनोखी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कैसे दिखती हैं।
इस फिल्म मे और दो प्रमुख पात्र दिखाई देंगे वो है अभिनेता डिरेक्टर अनुपम खेर जी और साथ मे नवाज़ उद्दीन सिद्दीकी भी नजर आयेंगे दोनों के साथ अब और भी इंटर टेनमेंट दिखाई देगा
चले देखते इस फिल्म का प्रमोशनल वीडियो जिसमे दिखेंगे की इस फिल्म मे कोण कोण रहेगा
क्या है उम्मीदे इस फिल्म को लेकर जो दोनों सुपर स्टार को साथ लेके आएगी
फिल्म चाहे साउथ हो उआ बॉलीवूड आयुष्मान और रश्मिका दोनों ने अपनी कड़ी मेहनत और अनोखे किरदारों के जरिए दर्शकों का दिल जीता है। दोनों ने साउथ और हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को बोहोत अच्छे फिल्मे दी है । इन दोनों का साथ आना दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक है, क्योंकि आयुष्मान की इंटेंस भूमिकाएं और रश्मिका की मासूमियत और करिश्माई अदाएं इस फिल्म को खास बनाने वाली हैं। इस फिल्म में प्रेम, रोमांच और एक खास संदेश का संयोजन देखने को मिलेगा, जिससे दर्शकों का मनोरंजन निश्चित ही होगा।
कब होने जा रही है रिलीज ये फिल्म भारतीय सिनेमा घरो मे
इस फिल्म की आभि घोषणा की गयी है । हाली मे फिल्म के किरदार कोण होंगे इसे मीडिया के सामने बयाया गया है । जल्द ही फिल्म की शूटिंग चालू होने जा रही है ।माना जाता है की अगले दिवाली 2025 तक ये फिल्म तैयार हो जाएगी और लोगो आयुष्मान और राश्मिका को एक पडदे पे देखने मिलेंगे ,हाली मे इस फिल्म का एक प्रमो वीडियो मिला है ।