सूर्य ग्रहण 2024 साल का पहला ग्रहण है ये एक प्राकृतिक चीज है क्या है सूर्यग्रहण जब चन्द्रमाँ धरती पृथ्वी सूर्य के बीच मै से जाते है वैसे देखे तो तीन प्रकार के ग्रहण दिखते है वो भी सूर्य कैसे जांका जाता उसके ऊपर निर्भर है ये सब भोगोलिक द्रुष्टि से देखा जाता है
हमारी भारतीय संस्कृती मै सूर्य ग्रहण को बहुत महत्व है हमारे भारत मैं इसे कई जगह पे अच्छाई के तो कई जगह भय के लिए जाना जाता है
साल 2024 का ये पहला सूर्यग्रहण और इस सोमवार दिनांक 8अप्रैल को रात को 9 बजकर 12मिनिट पर चालू हो जायेगा इस दौरान जो गर्भवती महिलाएं है और जो किसी दुविधा मै है उनको ये ग्रहण का मानना चाहिए ये रात के 2 बजकर 20मिनिट को खत्म हो जायेगा माना जाता है ये की ये ग्रहण 5 घंटे रहेगा
ज्योतिष शास्त्र नुसार ये एक महत्वपूर्ण ग्रहण है और पूरे भारत मै इसका पालन किया जाएगा
सूर्य ग्रहण को सीधे ना देखे देखते समय सावधानी से देखे, क्योंकि सीधे सूर्य को देखने से आंखों की गंभीर क्षति या अंधापन हो सकता है। सूर्य ग्रहण को सुरक्षित रूप से देखने के लिए विशेष सौर फिल्टर या देखने की तकनीक आवश्यक हैं