सचिन तेंदुलकर एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्हें  लोग क्रिकेट का भगवान मानते है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर माना जाता है।सचिन के  क्रिकेट की शुरुवात 2002 हुई  उनके करियर के बारहवें वर्ष में, विजडन ने सचिन तेंदुलकर को डॉन ब्रैडमैन के बाद सर्वकालिक दूसरे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज और एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में विव रिचर्ड्स के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में स्थान दिया।

जानते है परिवार और कुछ और बाते 

सचिन जो एक महान खेलाडी है वो एक महाराष्ट्रियन फॅमिली से आते है दुनिया मै सबको सचिन का नाम पता है चाहे वो छोटा हो या बड़ा हर कोई क्रिकेट प्रेमी हो हा नहीं हो जो सचिन तेंदुलकर को जानते है सचिन का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर है उनका जन्म मुंबई के दादर मै 24 April 1973 हुआ सचिन की शादी डॉ अंजलि से हो गई जो की सचिन से 10 साल बडी है सचिन को एक लडका और लाडकी है अर्जुन और सारा नाम है अर्जुन भी एक क्रिकेटर है वो भी इंडियन टीम के लीये खेलते है अभि चालू आयपीएल के लिय वो मुंबई इंडियन्स के लीये खेल रहे है लेफ्ट हँड बोलर है अर्जुन 

सचिन ने आपणे क्रिकेट करियर मै कई वर्ल्ड रेकॉर्ड बनये वो खुद एक अच्छे आदमी है दुनिया मै हर कोई चाहणे वाला है वो हाली मै हुई टेनिस बॉल क्रिकेट के लीये भी उनाका योगदान रहा 

चेले जानते है उनकी करियर की कुछ और बाते

CompetitionTest ODIFCLA
Matches200  463310551
Runs scored15,92118,42625,39621,999
Batting average53.7844.8357.8445.54
100s/50s51/6849/9681/11660/114
Top score248200248200

सचिन आभि आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए बतोर मेंटोर काम करते है सचिन के करियर का सबसे अहम हिस्सा मतलब उनके गुरु सर रमाकांत आचरेकर जिंहोने सचिन और विनोद कांबली को प्रशिक्षण दिया था

Sachin Tendulkar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *