दिल्ली पुलिस को मिले मेल मे से दी धमकी पूरी जांच कर रही पुलिस लजी सक्सेना ने कहा दिल्ली पुलिस ने ये जांच लिया है मेल कहा से आया है पूरा ट्रेस करने के बाद ही दिल्ली पुलिस ने कहा की जल्द ही जो दोषी मिलेंगे उनके ऊपर जल्द ही कारवाई हो जाएगी
क्या है ये मामला चले जानते है ?
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार, 1 मई, 2024 की सुबह दिल्ली अपनी राजधानी के लगभग कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का मेल मिला था इसके बाद पूरे दिल्ली शहर मै हड़बड़ी मच गई है आज कामगार दिन की वजह से सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल को छुट्टी है तो पुलिस कर्मियोने पूरी जांच की है फिलहार सभी स्कूलों में दहशत फैल गई।
अभी पुलिस पूरी जांच कर रही है जिन स्कूल को मेल मिले वह बॉम्ब स्कोड और डॉग स्कोड़ के साथ पूरी जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने कहा सभी पैरेंट्स को घबराए नहीं और कोई भी अफवा फैलाई मत
कई स्कूलों को भेजे गए कथित ईमेल में कुरान की आयतों का हवाला दिया गया है। बुधवार, 1 मई, 2024 की सुबह दिल्ली अग्निशमन सेवा को भी आग लगने की 60 से ज़्यादा कॉल आईं।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ भी संदेह जंनक नहीं मिला है।
दिल्ली की रक्षा मंत्री आतिशी जी कहा कल से स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे’