Padma Bhushan Awarded

फिल्मी करियर की शुरुवात

कोनेडेला चिरंजीवी इंडियन फिल्म का एक सुपर स्टार जिन्होने तेलगू फिल्म से आपने फिल्मी करियर की शुरुवात की थी उस फिल्म का नाम था पुनाधिरल्लु  (Punadhirallu) जो 1978 मै आई थी आगे उन्होने कई सुपर हिट फिल्मे किए इसलिए उनको सुपर स्टार कहते है बतोर अभिनेता के रूप मै चिरंजीवी जी ने तेलगु फिल्म के अलावा हिन्दी ,कन्नड मै भी कम किया है। चिरंजीवी जी की घराना मोगुदु फ़िल्म 1992 की  जो थी वो पहले फिल्म तेलगु फिल्म थी जिसने 10करोड का आंकड़ा पार किया था ।

चिरंजीवी जी ने हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री मैं भी कम कोया हैं. उनकी पहिली हिंदी फिल्म प्रतिबंध थी बाद 1992 मैं “आज का गुंडा राज” “ The Gentalmen” फिल्म किये जो कई दीन तक हाऊस फुल्ल चली 

2022 मैं चिरंजीवी जी के एक नई फिल्म आयी थी जीसका नाम है “गॉड फादर” जो सुपर हिट हो गई इस फिल्म मैं बॉलीवूड इण्डस्ट्री के सुपर स्टार मेगा स्टार सलमान खान के एक कॅमिओ रोल किया था 

जानते है फॅमिली के बारे मै

चिरंजीवी जी फिल्म अभिनेता के साथ साथ एक भारतीय राजनीतिक नेता भी है वो जन सेना पार्टी के एक उमीदवार रहे जन सेना पार्टी उनके फॅमिली मेंबर और मशहूर फिल्म अभिनेता पवन कल्याण जी ने स्थापित की है 2014 मै इस पार्टी का निर्माण हुआ है 

तेलगु फिल्म स्टार रामचरण के पिता है चिरंजीवी उनकी दो बेटियां भी है जिनका नाम सुष्मिता और श्रीजा है 

चिरंजीवी जी को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है भारत का पद्मभूषण पुरस्कार 9 मई 2024 को दिया गया हैं अपने फिल्मी योगदान और राजनीतिक योगदान के लिए दिया गया है इस फ़िल्म निर्माता का योगदान भी तेलगु और कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए महत्त्व पूर्ण है 

पद्म भूषण मिलने के बाद उन्होने कहा मैं सभी का आभारी रहूंगा और इसी तरह आपक मनोरंजन और सेवा आखरी दम तक काम करूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *