तुषार हीरानंदानी की 10 मई को आ गयी सिनेमा घरो मै दिखाई गई फिल्म श्रीकांत सबको पसंद आ रही है एक सच्ची कहानी पे आधारित ये फिल्म है श्रीकान्त जो एक दृष्टि हिन है फिर भी उन्होने अपनी पढ़ाई से लेकर मास्टर तक की शीक्षा का पूरा सफर इस फिल्म मे दिखाई मिलेगा
इस फिल्म मै श्रीकांत का किरदार राजकुमार राव जो की एक बॉलीवूड के महशूर अभिनेता है ये फिल्म के लिए राजकुमार को बोहित मेहनत करनी पड़ी एक दृष्टि हिन का किरदार निभाना ये राजकुमार को बड़ा चैलेंज था पर फिल्म सिनेमा घरो मै लाग्ने के बाद सबको बहुत पसंद आरही है इस फिल्म मै
ज्योतिका
अलाया एफ
शरद केलकर
ये सभी कलाकार है
चले जानते है कोण है श्रीकांत बोल्ला
आंध्र प्रदेश ग्रामीण भाग के एक छोटे से गांव से श्रीकांत बोल्ला आते है।श्रीकांत बोल्ला ने विपरीत परिस्थितियों का सामना किया है और उन चुनौतियों से पार पाया है जिनकी कुछ अन्य लोग कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। श्रीकांत बोल्ला के गरीब गर मै पैदा हो गए , माता-पिता पड़े क्लिखे नहीं थे अनपढ़ थे येसे घर जन्म थे श्रीकांत को अलग अलग चुनौतियों का सामना कारना पड़ा है भारी विरोध और संघर्ष का सामना करना पड़ा, लेकिन चुनौतियों का सामना भरी द्येरी से किया और अपने आप को मजबूत किया
जिस गांव में श्रीकांत का जन्म हुआ, उसी गांव ने उनके माता-पिता को सलाह दी कि वे उन्हें बचपन में ही भारी दें। स्कूल में दसवीं कक्षा से आगे विज्ञान की पढ़ाई करने के लिए उन्हें सरकार से लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। बाद में, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए शीर्ष कोचिंग संस्थानों ने उन्हें नामांकन के लिए लेने से इनकार कर दिया। हालाँकि, उन्होंने न केवल अपनी दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की, बल्कि अमेरिका के प्रतिष्ठित मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन करने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय दृष्टिबाधित छात्र भी बने। शिक्षाविदों के अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के ब्लाइंड क्रिकेट, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज और बेसबॉल और तैराकी जैसे अन्य खेल आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एक सच्ची कहानी और एक प्रारणदाई कहानी देखने के लिए आप जरूर देखे फिल्म श्रीकांत नीचे दिये लीक से ऑनलाइन बूक कर साकेत हो
श्रीकांत फिल्म का ट्रेलर जरूर देखे