Mumbai Rain

मुंबई के अन्य इलाकों मै भी भरी बारिश दिखाई मिली मुंबई समेत कल्याण डोंबिवली, खोपोली मै तेज तूफ़ान और बारिश हो रही है।

महाराष्ट्र मै बारिश पिछले 4 दिन से कई इलाकों मै चल रही है जिसमे सातारा , पश्चिम महाराष्ट्र मैं भरी संख्या मै बारिश हो गई है। जिसकी वजह से किसान को बोहोत बड़ा नुकसान भुगतना पड़ रहा है। किसान अभी चिंताग्रस्त है की आचनक शुरू हुई बारिश की वजह से पूरे फसल खराब हो रहे है तूफान हवा के चलते और भी गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश की दस्तक मुंबई मै देखे नीचे

आज महाराष्ट्र के कई जिलों मै लोकसभा के चुनाव का वोटिंग है। लोग बारिश को न घबराते वोटिंग बूथ पे जा रहे है और आपना चुनाव का हक्क जता रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *