India vs Qatar fifa world Qualifier: भारत की फूट बॉल टीम का क्वालीफायर राउंड कतार (Qatar)के साथ था जो भारतीय टीम हार गई
रेफरी के गलत निर्णय की वजह से भारत की टीम को खेल हारना पड़ा जो बॉल खेल के बाहर गया था उसे इन बताके Qutar के टीम ने चीटिंग की थी जो रेफरी ने सही बताई मगर इसका वीडियो फुटेज देखेंगे तो सरासर दिख रहा है के बाहर गया हुआ फुटबॉल अंदर लिया गया है।
75 मिनिट चले इस खेल का अंत एक गलत निर्णय की वजह से खत्म हुआ। Qatar ke साथ 11 जुलाई को हुए मैच का लेकर सभी भारतीय नाराज हो गए 2026 मै होने वाले FIFA WORLD CUP से भारत की टीम बाहर हो गई है । 2-1 से चला खेल लालियनजुयाला छांगटे ने किय गोल की वजह से टीम इंडिया 1-1 पर पोहोच चुकी थी तो दूसरा गोल कतार के कतर के लिए यूसुफ अयमान और अहमद अल रावी दोनों ने गोल किए
पीएम मोदी जी ने किया मंत्री मंडल विस्तार जाने किसको मिला कोनसा खाता
रेफरी ने टीम इंडिया से गलत बर्ताव किया गेंद लाइन से बाहर जाकर गोल पोस्ट से टकराने के बावजूद कतर के खिलाड़ियों ने गेंद को अंदर धकेल दिया। यह गोल यूसुफ अयमान ने किया. टीम इंडिया ने इस पर को रेफरी को बताया पर कोई फायदा नहीं हुआ. इस तरह कतर ने मैच 1-1 से बराबर कर लिया। इस गलत निर्णय की वजह से टीम अपना संतुलन खो गई और गोल का शिकार हो गई
पुरी दुनिया में इस को केले नाराजगी जताई जा रही है ।जो फुटबॉल प्रेमी है भारत के वो बोहोत्तज्यादा नाराज हो गए है । अब सोशल मीडिया पे एक वीडियो खेल का चल रहा है जिसमे साफ दिख रहा है की लाइन के बाहर गया बॉल अंदर लिया हुआ है ।