Big boss Marathi Contestant season 5Big boss Marathi Contestant season 5

Bigboss Marathi Update: बिगबॉस मराठी का सीजन 5 वा जिसे मराठी और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के अभिनेता रितेश देशमुख होस्ट कर रहे है ।ये सीजन मराठी बिगबॉस का अब तक का सबसे हिट शो साबित हो रहा हैं। बिगबॉस के घर के सदस्यों की चर्चा पुरे महाराष्ट्र में चल रही है ।

Bigboss Marathi contest इस सीजन के कोन है बिगबॉस घर के सदस्य चले जानते है ।

वर्षा उसगावकर: मराठी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती अभिनेत्री, वर्षा जी ने कई फिल्मों के माध्यम से मराठी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा, वह कई हिंदी फिल्मों में भी दिखाई दी हैं।

अभिजीत सावंत: इंडियन आइडल रियलिटी शो के पहले सीजन के विजेता अभिजीत एक प्रसिद्ध गायक हैं। उन्होंने मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में गाने गाए हैं और उनके प्रशंसकों की संख्या भी अच्छी खासी है।

निक्की तांबोली: निक्की एक अभिनेत्री है जो हिंदी और तमिल और तेलगु फिल्म कर चुकी है । वो बिगबॉस सीजन 13 हिंदी में भी थी। अब सीजन मराठी बिगबॉस की सबसे लड़ने वाली सदस्य बन चुकी है।

पंढरीनाथ कांबले: मराठी फिल्म और कॉमेडी ड्रामा में एक बड़ा नाम पंढरीनाथ कांबले प्यार से लोग उन्हें पैड़ी बुलाते हैं।अब बिगबॉस सीजन 5 के सदस्य हैं,जो गेम को सहज तरीके से खेल रहे है ।

धनंजय पवार : धनंजय एक बिजनेस के साथ साथ रील स्टार भी है । जिनका सोसायटी फर्नीचर नाम का शोरूम है। धनंजय कॉमेड वीडियो अपने फैमिली संग बनाते है जिसमे उनकी पत्नी और मां हमेशा रहते है।Instagram और facebook पे इनके लाखो followers है।

अंकिता वालावलकर: अंकिता एक ‘कोकनहार्टगर्ल’ के नाम से मशहूर गया है । अंकिता एक बिजनेस वुमेन भी है । अब अंकिता स्टेज शो होस्ट भी करती है और वो एक influencer भी है।

सूरज चव्हाण : रील स्टार से सब सूरज को जानते है ।बिग बॉस मराठी का ये सीजन के दूसरे वीक मे सबसे ज्यादा फेम सूरज को मिला है । सूरज एक गरीब घर से है और उसके कुछ tag line है जो सबको पसंद है जैसे ” बुक्कीत टिंगुल ” “गोलीगत” सूरज को हर जगह से ज्यादा प्यार मिल रहा है ।

आर्या जाधव : आर्या एक रैपर है।हिंदी शो हसल 2.0 मे आर्या थी और उनका मराठी नथनी ये रैप काफी फ़ेमस हो गया था।उनके सोशल मीडिया पे बोहोत सारे followers है।

जान्हवी किल्लेकर : जान्हवीएक सीरियल एक्टर है ।मराठी मे उन्होने कुछ सीरियल किए है।

अरबाज पटेल : अरबज एक अभिनेता ,मॉडल और सोशल मीडिया स्टार भी है ।हिंदी रियालिटि शो स्प्लिट्सविला X5 मे अरबज नजर आए थे।

वैभव चव्हाण : वैभव एक मराठी सीरियल अभिनेता होने के साथ साथ मॉडेलिंग भी करता है।

घनश्याम दारोड़े : घनश्याम एक पॉलिटिकल स्पेकर है और उन्हे छोटा पुढारी करके सब लोग जानते है ।

इरीना रुदाकोवा : इरिना एक रशियन है और काफी साल से भारत मे एक्टिंग करियर कर रही है । इरिना चेयर गर्ल है जो क्रिकेट मैच के दौरान नजर आई थी। मराठी इंडस्ट्री मे आपना नाम जमाने बिगबॉस मराठी सीजन 5 मे आई है ।इरिना को काफी लोग पसंद कर रहे है वो बिग बॉस के घर मे अब मराठी भी सीख रही है।

बिग बॉस मराठी सीजन 5 ये शो अब बोहोत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है ।घर के सदस्य जो इस बार चुने गए है वो सब एक से बढ़कर एक है।ये सीजन अब तक के मराठी बिगबॉस सीजन का सबसे ज्यादा टीआरपी वाला शो माना जा रहा है । वीकेंड के वार मे भी रितेश देशमुख सभी सदस्यो की जमकर धुलाई कर रहे है ।इस शो के हर एक गेम मे एक नया चेहरा नजर आ रहा है ।अब तक सबसे ज्यादा अगर प्यार अगर किसको मिला है तो वो है ,सूरज चव्हाण ,अभिजीत निक्की , वर्षा जी इन सब को लोग ज्यादा देखना पसंद कर रहे है ।

बिग बॉस मराठी के इस शो को live देखने के लिए नीचे देखे

www.jiocinema.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *