Big boss Marathi finalist

Bigboss Marathi Update : मराठी बिगबॉस सीजन 5 जो अब सबसे ज्यादा फ़ेमस रीयलिटि शो बन चुका है।ये शो अब अपने आखरी मोड पे है ,शो कुछ कारणों से 100 दिन के बजाय 70 दिन चलने वाला है । इस शो का ग्रैंड फ़िनाले होगा आने वाले 6 सितम्बर को ओर मिल जाएगा सीजन 5 वीनर विजेता ,

बिगबॉस का मराठी सीजन 5 का जलवा

बिगबॉस मराठी ये पाचवा सीजन अनेक कारणो से चर्चा मे है । अलगअलग गेम स्ट्रा टरजी हो या फिल खेलने वाले घरके सदस्य हो हर कोई आपना 100% दे रहा है । इस साल का ये सबसे ज़्यादा टीआरपी देने वाला शो रहा है । घर के सदस्य है वो हर तरीखे से अच्छे खेल रहे है ।

अब होगी जीत की रक्कम कम जीतने वाले को कितना मिलगा इनाम रक्कम

बिगबॉस ने जैसे कुछ दिन पहले इस सीजन के दिन कम होने वाले है ये बताया था तो इसके साथ अब इस गेम की इनामी रक्कम जो पहले 25 लाख थी वो भी कम होगी ये बताया या और ये सब सदस्य के ऊपर है की एक गेम के दौरान उनको ये रक्कम जितनी थी पर वो केवल 14लाख की रक्कम ही जीत पाये इस वजह से शायद जीतने वाले सदस्य को अब केवल 14 लाख का इनाम मिल सकता है । बाकी जब बिगबॉस आगे बताएँगे तो पता चलेगा

निक्की तंबोली को मिली डाइरैक्ट फ़ाइनल मे एन्ट्री

पुब्लिक वोटिंग और गेम के जरिये निक्की और सूरज फ़ाइनल राउंड मे जाने वाले दावेदार थे । जब कल एक टास्क के दौरान हर किसी को अपनी कीमत लहगनी थी तब सूरज की क़ीमत सबसे ज़्यादा लगी थी जो थी 6 लाख उसके बाद एक गेम खेला गया उसमे सूरज ने लीड किया । जब आखरी मे एक एक टास्क हुआ जो फ़ाइनल रौद के लिए था जिसमे निक्कीने सूरज चव्हाण को मात दी और वो फ़ाइनल मे जा पोहची।

अब अभिजीत ,सूरज ,वर्षा ,अंकिता ,जानवी और डीपी सब है नॉमिनेशन मे कोण बचेगा

ये बिगबॉस मराठी का आखरी वीक है तो जाहीर है की इस वीक मे और भी सदस्य बाहर जाने वाले है और जो बचेगे वो फ़ाइनल मे जा पाएगे अब ये देखना है की इन सदस्य मे से कोण कोण इस घर मे रेह पायेंगे लोगों के पोल के अनुसार सूरज चव्हाण अब फ़ाइनल मे जा सकता है और अभिजीत सावंत जो एक सिंगर है । वोटिंग लाइन चालू हो गयी है । आप अपने चहिते सदस्य को वोट कर सकते है ।

आज होगी बिगबॉस मराठी सीजन 2 का विजेता शिव ठाकरे की घर मे एंट्री

ये वीक सब सदस्यों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा । जैसा की एक ट्रेलर मे डिकगाइ गया है । बिग बॉस मराठी सीजन 2 का शिव ठाकरे वीनर है । और सीजन 2 भी बोहोत चला था जब शिव इस खेल मे था । शिव की लव स्टोरी भी बोहोत चर्चे मे थी । शिव बिगबॉस हिन्दी के भी सदस्य रहे है जो सबसे फ़ेमस सीजन था “मंडली” शिव की अब शिव आ रहा है । घर के सदस्यों का मनोरंजन करने बिग बॉस के घर मे

जाहीर है की ये लास्ट वीक है तो इसमे बोहोत ज़्यादा इंटरटेनमेंट दिखाई देगा आज होगा फॅशन वीक रेड़ कार्पेट वॉक और कई सारे गेम जो सदस्य को घर मे रखेंगे और बाहर भी

फिल्म प्रमोट करने पोहची फिल्म “पानी ” की टिम और फिल्म “फुलवंती” की टिम

लास्ट वीक मे कई सारे सेलेब्रिटी बिग बॉस के घर मे आके गए जिनमे थी आदिनाथ कोठारे जी जो अपने नई मराठी फिल्म का प्रमोट करने आये थे उनके साथ थे अभिनेता सुबोध भावे दोनों ने ख़ूब सारी मस्ती की और फिल्म को प्रमोट किया । साथ मे “फुलवंती” फिल्म की टिम भी पोहची थी जिसमे थे गश्मीरी महाजन और प्रजक्ता माली

शो को ऑनलाइन देखने के लिए और वोट के लिए

www.jiocinma.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *