बिग बॉस मराठी अपडेट : बिगबॉस मराठी का सीजन पाचवा बोहोत ही मशहूर हो गया है । इस रियालिटि शो का सबसे ज़्यादा टीआरपी मिला है । इस साल के सभी जो सदस्य थे वो सबसे अलग थे हर किसी क्षेत्र से आए थे । अब आज इस सीजन का वीनर चुना गया है । सूरज चव्हाण को मिली बिगबॉस मराठी की ट्रॉफी और उसके साथ कई सारे इनाम
सूरज चव्हाण और अभिजीत सावंत हो गये ये मराठी बिगबॉस सीजन 5 के आखरी दो सदस्य
सूरज चव्हाण हो गये बिगबॉस मराठी 5 के विजेता
सुरज चव्हाण महाराष्ट्र बारामती के एक साधारण बोहोत ही गरीब परिवार से आते हैं। बिग बॉस मराठी में आने से पहले वे अपने टिक टॉक रील के लिए जाने जाते थे। उनकी सादगी और अपनी संस्कृति से गहरा जुड़ाव उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाता गया।
सूरज चव्हाण एक बोहोत ही गरीबी से गुजरे है । सूरज को माँ और बाप नहीं है कुछ साल पहले उनके बाप कैंसर से तो माँ पागल हो कर मर गये थे । सूरज आपने 2 बहनों के साथ रहता है । दोनों बहनों की शादी हो गई है । सूरज ने तिक टॉक से रील बनाके पूरे महाराष्ट्र का दिल जीत लिया था । बाद मे जब टीक टॉक बंद हो गया तो इंस्टा ग्राम पे रील बनाके सूरज आपने चाहने वालों के लिए वीडियो बनाना शुरू किया।सूरज को जब बिग बॉस के लिए पूछा गया तब उसको पता भी नहीं था जब उसको पूरा समझाया तो वो तैयार हो गया।
सूरज की इस मराठी बिगबॉस के घर मे एंट्री सभी को अलग ही लग रही थी क्यूकी वो बोहोत ही सीधा साधा है । माँ और बाप मरने के बाद सूरज मंदिर मे जा के लोग जो भगवान को प्रशाद चढ़ाते थे । वो खाके वो दिन गुजारता था।
सूरज का बिग बॉस मराठी 5 सीजन का खेल कैसा रहा ?
सूरज चव्हाण का नाम जब बिगबॉस के लिये आया तब सब को लगा था ये क्यु पर जब 17 सदस्य हो गये थे और जब खेल चालू हो गया था तब सबको पता चला की किन परिस्थियों मे वो मे वो रेहता था अब तक का सफर उसने कैसे निकाला ,बाद मे सबको वो अच्छा लगाने लगा पूरे महाराष्ट्र ने उसको बोहोत सपोर्ट किया हर जगह से उसे प्यार मिला है। और उसी प्यार से उसने बिग बॉस के घर मे हर एक टास्क खेला
बिग बॉस के इस सफर मे हर मोड पे हर किसिन ने उसकी मदत की उसको अगर गेम समज नहीं आता तो समझाया,एक सीधा सादा लड़का इस मोड तक पोहचा ये बोहोत बड़ी बात है। आज सूरज वीनर विजेता हुआ है वो सब उसके चाहने वालों और इस सफर के हर उस सदस्य को ज़्याता है ।
आज हो गया बोहोत बड़ा सेलिब्रेशन फिनाले पे आ गये सभी सदस्य बिगबॉस सीजन पाच के
बिग बॉस का ये सीजन था ज़्यादा फेमस क्यूकी हर कोई था आपने क्षेत्र मे माहिर जिनमे थे वर्षा उसगावकर जो एक मराठी हिन्दी फिल्म अभिनेत्री है । अभिजीत सावंत इंडियन आईडल फस्ट वीनर सिंगर ,निक्की तंबोली तमिल और टेलगु फिल्म अभिनेत्री,पढ़रीनाथ कांबले कॉमेडी अभिनेता ,सूरज चव्हाण रील स्टार , अरबाज पटेल मोडेल ,अंकिता वालावकर कोकण हार्ट गर्ल ,धनंजय पोवर रील स्टार और बिसनेस मन ,वैभव एक मोडेल ,एरीना एक नॉन इंडियन है वो एक डांसर है। और भी सदस्य थे जो आपने अपने क्षेत्र मे माहीर थे ।
आज bigboss मराठी सीजन5 का फाइनल हुआ जिसमे एक से बढ के एक परफॉर्मेंस दिया वैभव और एरिना ने किया धमाल रोमैटिक गाने पे दिया बढ़िया डांस आगे फिर अरबाज ने किया अकेले स्टेज परफॉर्मेंस अंकिता ने भी किया धमाल dance घर के हर सदस्य ने किया सबको मनोरंजन
एलिमिनेशन फाइनल के दिन का कैसे हुआ सेलेक्ट टॉप दो सदस्य
बिग बॉस मराठी 5 का ये सीजन सबसे हिट रहा है ।आज फाइनल के दिन रितेश देशमुख फिर से एकबार होस्टिंग दिखे । जब सबके बिग बॉस और बॉलीवूड के सुपर स्टार सलमान खान ने इस शो के लिए बधाई दी और रितेश देशमुख के होस्टिंग की तारीफ की
बिगबॉस मराठी सीजन 5 के घर मे आए जिगरा फिल्म की टिम आलीया बट्ट
हिन्दी फिल्म इनडस्ट्री का एक बड़ा नाम अभिनेत्री आलिया भट्ट आपने आगामी चित्रपट को प्रमोट करने पोहचि बिग बॉस मराठी के घर मे फिल्म के अभिनेता और डाइरेक्टर भी आए थे इस शो मे आलिया ने कहा की इस शो की लोकप्रियता देख हम भी आए है आपने फिल्म को प्रमोट करने
आभिजित सावंत दूसरे नंबर पे रहे
अभिजीत सावंत सिंगिंग रियालिटि शो मे एक बड़ा नाम है । पहला इंडियन आइडल अभिजीत ने जीता था पूरे भारत से उनको वोटिंग मिली थी । आज भी वो फ़ाइनल मे जायेगे ये सबको पता था । उनका गेम सबसे बढ़िया था सबको साथ लेके वो इस बिग बॉस के गेम को खेल रहे थे ।
सूरज को कितना प्राइज मिला ?
सूरज को बिग बॉस के ट्रॉफी के साथ मिली 14 लाख 50 हजार और उसके साथ पुना अँड गाडगिल ज्वेलर्स की तरफ से 10 लाख तक की ज्वेलरी की कुपन मिला और एक मोटर एलेक्ट्रिल बाइक मिली और सबसे हटके केदार शिंदे जो मराठी फिल्म डाइरेक्टर है उन्होने सूरज को एक फिल्म ऑफर की है ।
अगर आपको सूरज की बिगबॉस का सफर देखना है तो जियो टीवी पे जाए