Maharashtra Election Result:आज हुये महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिज़ल्ट बीजेपी के पक्ष मे लगा है।अभी तक का सबसे बड़ी जीत मनी जाती है । 288 सीट पे जो चुनाव लढ़ाया गया है । अब तक सबसे ज़्यादा बीजेपी के विधायक जीत गए है । उनके साथ शिवसेना शिंदे जी की पार्टी और अजित पवार की राष्ट्रवादी ने भी इस बार अच्छी जीत हासिल की है।
लोकसभा चुनाव के बाद का अब विधानसभा चुनाव में अजीत पवार और शिवसेना शिंदे सेना को मिला अच्छा रेस्पॉन्स
जब लोकसभा चुनाव हुए थे तब सबसे कम सीट अजित पवार की राष्ट्रवादी लगी थी और उनके साथी एकनाथ शिंदे जी की शिवसेना है उनके लगे थे पर अब विधान सभा चुनाव में ये सब उलटा दिख रहा है। इस बार दोनों के जो विधायक खड़े किए गए थे वो अच्छी वोट से जीत के आए है।
महाराष्ट्र में चला “लाड़ली बहना योजना” का फैक्टर मिला विधानसभा चुनाव में मिली इसी योजना से सफलता
जब बीजेपी और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे जी ने लाड़ली बहना योजना महाराष्ट्र में चालू की थी तो कई सारे महिलाओं ने इसका फायदा लिया ।कई सारे महिलाओं के खाते में सीधे पैसा मिला तो वो खुश हो गए तब जाहिर है कि महायुती को सबसे ज्यादा वोट मिला है वो है इसी योजना के खातिर। चुनाव के चलते महायुति सरकार ने कई सारे योजनाऐं लाई थी और वो चलाई भी थी उसके चलते आज बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटे मिली है।
महाविकास आघाड़ी को मिला इस बार बड़ा झटका अकेले बीजेपी का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाये।
विधानसभा चुनाव आज का जो रिज़ल्ट मिला है। उससे एक बात है कि इसका सबसे बड़ा झटका महाविकास आघाड़ी को लगा है।शिवसेना उद्घव ठाकरे गट और राष्ट्रवादी शरद पावर के साथ कॉग्रेस पार्टी के कम विधायक जीत के आये है।चुनाव के चलते महाविकास आघाड़ी के सभी ने कई सारे योजनाऐं लाने का वादा किया था। पर लोगों को वो शायद पसंद नहीं आया ऐसा आज का रिज़ल्ट देख के लग रहा है।
अब कोन बनेगा अगला महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री? बीजेपी करेगी अब दावा CM के सीट के लिए
महाराष्ट्र में जब से महायुति की सरकार आयी है तबसे उन्होंने कई सारे योजनाऐं लेके आए थे । जब एकनाथ शिंदे जी को CM बनाया गया था तब देवेंद्र फडणवीस नाराज हो गए ऐसा खबरें आ रही थी ।अब जब बीजेपी के पास सबसे अधिक विधायक चुन के आये तब जाहिर है कि वो इस के हक्कदार है वैसे एक ट्वीट भी सामने आया है बीजेपी के विधायक प्रवीण दरेकर का की अब बनेगा बीजेपी का अगला मुख्यमंत्री और वो रहेंगे देवेंद्र फडणवीस
उद्धव ठाकरे ,शरद पवार और कांग्रेस पार्टी की क्या होगी अगली रननीती
विधानसभा चुनाव मे बड़ी हार मिलने के बाद आज के एक मुलाक़ात मे उद्धव ठाकरे जी ने कहा है । इस मे कुछ तो सही नहीं है क्यूकी जब चुनाव का प्रचार चल रहा था तब लोगों की पसंद महाविकास आघाडी थी बाद मे येसा क्या हुआ की बाजी पलट गयी , अब मे आने वाली सरकारा का अभिनंदन करता हु और अब जो वादे किए गए है लाड़ली बेहना योजना की अब 1500/- से 2100/- करने का वादा जो किया है वो पूरा करे साथ मे जो बाकी कई सारे योजनाये बनाई है और जो वादे महाराष्ट्र की जनता से किए है वो जल्द से जल्द पूरे करे
जीत के बाद देवेंद्र जी ,एकनाथ शिंदे जी और अजित पवार की मीडिया के साथ खास बात ।
विधानसभा चुनाव मे मिली बड़ी जीत के लिये एकनाथ शिंदे जी ने सभी मतदाता ओ का शुक्रियादा किया है । साथ मे ये मान भी लिया की इस जीत के लिये सबसे बड़ी सफलता लाड़ली बेहना योजना थी साथ मे अजित पवार जी ने भी इस बात की पुष्टि की और जल्द ही सभी मंत्रियों के साथ विचार विनिमय करके आगे की योजनाये बनाई जायेगी