ब्लूस्काई: ब्लूस्काई अप्प अब दुनिया भर मे तेजीसे बढ़ रहा है। ये एक सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म जैसा अप्प है । जो बिलकुल कुछ X ट्विटर की तरह दिख अरहा है । और काम भी कर रहा है।सोशल मीडिया की दुनिया में एक नए प्लेटफ़ॉर्म ब्लूस्काई ने हलचल मचा दी है। X (पहले ट्विटर) के हालिया बदलावों के बाद, यूजर्स अब ऐसे विकल्प की तलाश में हैं, जो उनके अनुभव को बेहतर बना सके
आज कल जिसकी सबसे ज़्यादा हो रही चर्चा ,ब्लूस्काई क्या है?
2019 मे ब्लूस्काई को ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी ने विकसित किया है। और ये 2021 से लोग इसे इस्तिमाल कर रहे है ,यह सोशल मीडिया को विकेंद्रीकृत (Decentralized) करने की कोशिश है, जो यूजर्स को अधिक नियंत्रण और स्वतंत्रता प्रदान करता है। यह Authenticated Transfer Protocol (AT Protocol) पर आधारित है, जो यूजर्स को अपने समुदायों के लिए नियम और फ़िल्टर सेट करने की अनुमति देता है।जैक डोर्सी जिनको इस प्लैटफ़ार्म की पहले से जानकारी है । इस लिये मे आने वाली हर एक प्रोब्लेम से वो जानते है।
क्या है ब्लूस्काई की प्रमुख विशेषताएँ क्यू लोग हो आ रहा है पसंद
प्रमुख मे से पहले आता है विकेंद्रीकरण जो हर एक यूजर्स को ब्लूस्काई अधिक स्वतंत्रता देता है।इसमे कोई भी ऍड आपको दिखने नहीं मिलेगी जिससे यूजर्स का ध्यान हट जाये
सबसे बड़ी जो एक विशेषता ये है की यूजर्स अपने पसंदीदा एल्गोरिदम चुन सकते हैं या खुद डिजाइन कर सकते हैं।ओपन इकोसिस्टम: डेवलपर्स के लिए नए फीचर्स बनाने की आज़ादी।
Bluesky के यूजर्स अपने संदेश संदेश सीधे पिन पोस्ट भेज सकते हैं, साथ ही “स्टार्टर पैक” ढूंढ सकते हैं जो लोगों की एक क्यूरेटेड सूची और अनुसरण करने के लिए कस्टम फीड प्रदान करते हैं। और उनका अनुभव सहज सरल बनाता है।
ब्लूस्काई पे क्यू जा रहे है । जो पुराने X का अनुभव दे रहा है : क्या है खास?
दुनिया मे X ट्विटर के बोहोत सारे 586 million यूजर्स है जो की एक बड़ी मात्रा है। अब जब से ट्विटर X हो गया और एलोन मस्क ने उसे ख़रीदा टैबसे बोहोत सारे बदलाव किए गए जिसमे खासकर एक्स नाम और उसके बाद ग्रीन टिक मे बदलाव डिज़ाइन मे बदलाव कई सारे लोगो को ये बदलाव जो पुराने यू जर्स है उनको पसंद नहीं आया इसी वजह से वे कोई अलग प्लैटफ़ार्म ढूंढ रहे थे जो ब्लूस्काई जैसा है।
ब्लूस्काई पे अब तक 13 million उपयोगकर्ता (USERS) है,और ये आकड़ा बड़ी तेजिसे बढ़ रहा है us के इलैक्शन के बाद ,ब्राज़ील मे जब से एक्स को बन किया गया था तब लोगो के लिये Blusky के प्लैटफ़ार्म ने सपोर्ट किया और उसी दौरान इसके 2millins से ज़्यादा यूजर्स बढ़ गये।
जैक डोर्सी ने किया था ब्लूस्काई निर्माण
जैक डोर्सी जो पूर्व एक्स के सीईओ रह चुके है । जिन्हे सोशल मीडिया के बारे मे और ऐप्प के बारे मे जानकारी थी । वो चाहते है की उनको इस के जरिये लोगो को वैसाही जरिया मिले जेसा पूर्व ट्विटर पे था अपनी बात शेर करना ,इवैंट के बारे मे बताना ,और कोई ट्रेंडिंग चीज पे आपनी सलहा शेर करना जैसे बड़े सेलेब्रिटी है उनके किया या फिर जिनके फोल्लोवर्स ज़्यादा है उनके लिये फिर से कुछ करना था जिसके लिये इसका निर्माण किया गया है।
क्या रेह सकती है ब्लूस्काई के सामने चुनौतियाँ
सबसे बड़ी चीज जो होती है इन सोशल मीडिया ऐप्प मे वो है स्केलेबिलिटी अगर आप पे ज़्यादा से ज़्यादा बड़े पैमाने पर यूजर्स को बढ़ रहे है तो उनको कोई रुकावट बही आए जिसके उनका इस ऐप्प के प्रती अनुभव खराब हो इसे संभालना होगा।
हर एक ऐप सबसे जरूरी होता है वो है सुरक्षा: विकेंद्रीकृत मॉडल में स्पैम और गलत सूचनाओं से बचाव। नए नए अपडेट के साथ सॉफ्टवेर को हर टाइम अपडेट रखना पड़ेगा
आगर आपको इस ऐप से जुड़ना है तो नीचे देखे