नई दिल्ली : आज 23 जुलाई को भारत के अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन ने साल 2024 अर्थसंकल्प पेश किया है,इस नये अर्थसंकल्प मे कई बड़ी घोषणा की गयी है।आज का ये Budget युवा रोजगार के प्रति बहुत ही महत्व पूर्ण निकला है।
कैसे रहेगा नया टैक्स स्लैब (Tax slab) और कोण रहेगा का Applicable
- 0 – 3 लाख तक कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा
- 3 – 7 लाख के लिये 5% टैक्स देना पड़ेगा
- 7 – 10 लाख पगार है उनको 10 % टैक्स देना पड़ेगा
- 10 – 12 लाख वोलों को 15%
- 12 – 15 लाख के लिये 20%
- 15 लाख से आगे वोलों को 30% टैक्स देना पड़ेगा
बीजेपी प्रणीत सरकार 3.0 का ये साल का अर्थसंकल्प अनेक घोषनाये की गयी है ।
इस अर्थसंकल्प बजेट जे बाद क्या होगा सस्ता
- सोना चांदी
- कैंसर की 3 दावा
- मोबाईल फोन
- मोबाईल चार्जर
- सोलर पैनल
- सोलर सेल
- पर्स
- चप्पल
- प्लास्टिक का सामान
- लेदर का सामान
- ईलेक्ट्रोनिक गाड़ी
- प्लैटिनम
अपने विपक्ष को मोहतोड़ जवाब देने के लिये और लगातार युवाओ की बेरोजगारी की मांग को कात्म करने का प्रयास इस बजेट मे किया गया है ।पहली बार नौकरी करने वाले युवा ओ EPFO पे अधिकतम ध्यान देंगे।अधिक सरकारी योजना ते तहत युवा को रोजगार मिलेगा ।
छोटे बड़े मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर में बढ़ेगा रोजगार और इंटर्न शिप पे ज्यादा ज़ोर
इसेंटिव का उपयोग करके एम्पलॉयर और एम्पलाई पे ज़ोर दिया जायेगा
इस बजेट की कुछ खास घोषनाये Budget Highlights 2024
- रोजगार और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा
- महिलाओं के लिए विशेष घोषणाएं
- एंजल टॅक्स रद्द किया जायेगा
- कर सुधारणेमुळे करदात्यांची व्याप्ती वाढली
- फ्युचर्स आणि ऑप्शन्स ट्रेडिंग मे बड़े बादलाव
- PM AWAS के तहत 70% प्रतिशत महिलाओ को घर दिया जायेगा
- मुद्रा लोन मे बदलव लोन की राशि बढ़ा दी
- F&O सिक्युरिटीज पे सिक्युरिटीज ट्रान्झॅक्शन टॅक्स (STT) वृद्धि की घोषणा की गई
शेअर मार्केट पे हुआ बजेट का असर जैसे ही F&O मे एसटीटी मे बढ़ जाएगी ये जब घोषणा अर्थमंत्री निर्मला सीतारामन जी ने जब की तब शेर मार्केट बैंक निफ्टी 800 पोईंट गिरा था । निवेशको को थोड़ा डर अब लग रहा है ।
स्ट्रीट वेंडर्स के जीवन परिवर्तन में पीएम स्वनिधि
बीजेपी की इस सरकार ने स्ट्रीट वेंडर्स को पहली बार राहत की घोषणा की है ।स्ट्रीट पे अपना गुजारा करने वाले लोगो के लिए यह महत्वपूर्ण घोषणा रही है प्रधानमंत्री स्वनिधि स्कीम के तहत मिलने वाली लोन की राशि 10000/- शुरू होती है और अगर ये सही समय पे चुकाई जाए तो अगली बार दुगनी यानि 20000/- तक हो जायेगी
हेल्थ सेक्टर से जुड़े हुए कई बड़े ऐलान किए
ICMR को दिया बड़ा फंड 2,732.13 करोड़ की घोषणा ,स्वायत्त निकायों के लिए 18,013.62 करोड़, AIIMSभारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान को भी नये फंड जो रहेंगे 4,523 करोड़ रुपये
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे