Devra - Part1

नई दिल्ली :तेलगु फिल्म इंड़स्ट्री का एक बड़ा नाम कोरताला शिवा जिन्होने कई सारे हिट फिल्म निर्देशन किया है।अब उनकी इस साल 2024 की मोस्ट आवेटेड सिनेमा आ रहा है जिसका नाम है “देवरा”जिसका आज 10 सितंबर को ट्रेलर लॉन्च हो गया है ।

फिल्म देवरा की स्टार कास्ट

इस फिल्म मे तेलगु फिल्म इंड़स्ट्री के सुपर स्टार Jr. NTR दिखाई देंगे और इस ट्रेलर मे जैसे दिखाई दे रहा है फिल्म का अहम हिस्सा रहेंगे बॉलीवूड इंड़स्ट्री के सुपर स्टार सैफ आली खान जो एक विलन का रोल निभायेंगे ,इस सिनेमा मे हिरोइन रहेंगी जाहन्वी कपूर हिन्दी फिल्म का नया चेहरा जिन्होने हिंदी सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत की है ।

देवरा सिनेमा का ट्रेलर के बारे मे कुछ ख़ास

जबरदस्त एक्शन ,फाइटिंग ओर थोड़ी रोमांटिक इस प्रकार का अनुमान सिनेमा का ट्रेलर देखा के हम लगा सकते है।फिल्म शायद किसी समुदाय पे हो रहे अत्याचार के ऊपर रेह सकती है।सैफ अली खान की जो एक्शन दिखाई है वो बोहोथ ही जबरदस्त है। सैफ आली खान जो हिंदी फिल्म इंड़स्ट्री का बड़ा नाम है वो अब कई सारी फिल्म मे विलन खलनायक का रोल प्ले कर रहे है । और अपनी जी जान से रोल को निभाते है । उनकी बतोर खलनायक आदिपुरुष मे रावण की भूमिका की थी और तानजी मालूसरे फिल्म मे भी सिद्धि की भूमिका की थी जो लोगो को बोहोत पसंद आई ,अब ये देखना है तेलगु फिल्म मे उनको कितनी सफलता मिलती है ।

Jr। NTR, जो इस सिनेमा और तेलगु इंड़स्ट्री के एक्शन सुपर स्टार है लीड रोल निभा रहे है । Jr. NTR, जिन्हें तारक के नाम से भी हम जानते है। उनकी अपने जो सबसे बड़ी हिट रही फिल्मों, विशेष रूप से “RRR” की जबरदस्त रही है और इस सफलता के बाद वो सफलता की ऊंचाइयों पर हैं। “RRR” में उनकी भूमिका ने एक अभिनेता और एक अच्छा डांसर के रूप में उनकी क्षमता को प्रदर्शित किया, उनके दमदार भूमिका ने की दर्शकों बोहोत सन्मान देते सराहा। अपनी इंटेंस स्क्रीन प्रेजेंस और प्रभावशाली डायलॉग डिलीवरी के लिए जाने जाने वाले Jr. NTR ने इंडस्ट्री में एक कॉमेडी ,एक्शन ,डान्स के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई है, जो विविध भूमिकाएं निभाने में सक्षम हैं।

Saif Ali khan In Devra

देवरा एक एक्शन और ड्रामा के साथ करेगा लोगों का मनोंजन

मुख्य किरदार मे Jr. NTR और जान्हवी कपूर रहेने वाली ये जो फिल्म है वो ब्लॉकबस्टर साबित होने की पूरी उम्मीद है सबको है फिल्म का ट्रेलर देखा के सब लोग ख़ुश हो गए थे । प्रसिद्ध निर्देशक द्वारा निर्देशित, यह प्रोजेक्ट हाई-ऑक्टेन एक्शन और इंटेंस ड्रामा का मिश्रण होगा, एक ऐसी शैली जिसमें Jr. NTR ने अपने करियर में बार-बार खुद को साबित किया है।

जान्हवी कपूर, जो अपनी अलग पहचान के लिए जानी जाती हैं, जान्हवी को फिल्म सैराट मे हिरोइन के रूप मे सबने देखा है और सब लोगों ने उन्हे और उनकी अभिनय को पसंद किया है । इस फिल्म से जान्हवी और उनके फन्स को बोहोत आशा है की दोनों की जोड़ी Jr NTR, ओर जान्हवी की इस फिल्म को रेकॉर्ड ब्रेक बनायेगी।सैफ आली खान का किरदार फिल्म को और ज्यादा हिट बनायेगा ।

Jr.NTR As Hero in Devra Movie

Jr. NTR और जान्हवी कपूर भारतीय सिनेमा की नई धमाकेदार जोड़ी साथ मे खलनायक सैफ आली खान

दोनों का कुछ दिन पहले इस फिल्म का एक गाना रिलीज़ हुआ था आज के दिन फिल्म का ट्रेलर आया है ,जिसे देख दोनों के करोड़ो फन्स से बधाई दी है । Jr . NTR जो बॉलीवूड के मेगा स्टार सलमान खान के बड़े चाहने वाले है । देखते है इस फिल्म को भी सलमान खान प्रमोटे करेंगे ।

आरआरआर RRR के प्रमोशन पे सलमान खान ने सबको फिल्म देखने का ऐलान किया था इस बार देखेंगे क्या सलमान खान इस फिल्म को देखने की घोषणा करेंगे। फिल्म को जोड़ी ,कहानी और गाने आच्छे रहेंगे येसा फिल्म का ट्रेलर देख के पता चल रहा है । ये फिल्म 27 सितंबर से सभी सिनेमा घरो मे दिखाई देंगी

इस फिल्म की ऑनलाइन सीट बूकीग के लिए यहा जाए

www.in.bookmyshow.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *