Dhanteras 2024: इस साल दिवाली 28 नवम्बर से चालू होने जा रही है। 28 तारीख को वसु बारस से दीपावली की शुरुवात हो जाती है । इस साल धनतेरस 29 नवम्बर को मनाया जाएगा “इस धनतेरस पर माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि पाने के लिए धनतेरस के दिन कुबेर की पुजा जरूर करनी है ।
धनतेरस के दिन क्यू होती है कुबेर ओर मृत्यु के देवता यमराज की पुजा की जाती है ।
दिवाली की शुरुवात ही धनतेरस का त्योहार से होती है । दीवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है धनतेरस . ये त्योहार खुशहाली, समृद्धि और सेहतमंद जीवन का प्रतीक और आपनी संपत्ति को बढ़ाने के लिये धन माने कुबेर की पुजा की जाती है । माना जाता है। आगर धन के देवता कुबेर आप पर प्रसन्न हो जाते है तो आपको कभीभी पैसो की महसूस नहीं होगी माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार,जो कुबेर जी की की पुजा का ये साल का सही वाटी है 29 अक्तूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से शुरू हो जाएगा जो अगले दिन मतलब 30 अक्तूबर को दोपहर को एक बजकर 15 मिनिट मे बंद होगी।
धनतेरस के दिन क्या खरीदना चाहिए और पुजा कैसे करे ?
धनतेरस दिन साल का सबसे अच्छा दिन माना जाता है । इसे शुभ मुहूर्त भी कहा जाता है धनतेरस के दिन अगर आप अपने बच्चों खास कर लड़कियो को जो की लक्ष्मी का रूप होती है उनको अगर आपके पास पासे है तो उनको कुछ भी सोने का उपहार कीजिये या फिर चाँदी का उफर भी किया जाता है ।
धनतेरस के दिन सुबह जल्दी उठकर आपको नहाके फिर पहले सूर्य देव की पुजा करनी है और फिर बाद मे आपको घर मे से धन की पुजा करनी होती है ।इस पुजा के लिए आप गंगा जल से पूजा स्थल को स्वच्छ कर कुबेर देवता, भगवान धन्वंतरि, गणेशजी और मां लक्ष्मी की प्रतिमा रखें के औजा कर सकते है । धन की पुजा के साथ कुबेर जी अगर कृपा आप पर हो गयी तो आपको कभी भी कुछ कम नहीं होगा । सफलता हमेशा आपकी कदम चूमेगी । आगे भी आपको णेश जी और अन्य देवताओं को फल, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें, दीपक जालके प्रसाद आपने घरवालों को देना है ।
धनतेरस के शुभ मुहरत पे आप कोई कुछ भी दान कर सकते है जैसे गरीबो को खाना ,नए कपड़े (पुराने मत देना ),आप गाड़ी नयी खरीद सकते है।
धनतेरस की पुजा के लिए आपको कुछ पैसे वो चाहे नोट हो या कोईन लेके आपको आपके घर का जो मंदिर होगा वही रख के उनकी पुजा करनी है ।साथ मे आपको धनतेरस पर मां लक्ष्मी को धनिया अर्पित करनी है और पुजा के बाद वही धनिया आपको आपके तिजोरी मे रखनी है अगले दिन इससे माता लक्ष्मी साथ कुबेर जी की भी कृपा आप के ऊपर रहेगी ।
अब महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव मे उद्धव ठाकरे के किया बड़ा एलान
नमक क्यू करीदा ज़्याता है धनतेरस के दिन ?
अपने घर की जो बुरी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकाल ने के लिए और घर मे हमेशा खुशहाली के लिए धनतेरस के दिन नमक खरीदना शुभ माना जाता है। इस नामक को आप लाल कपड़े मे रखके पुजा होने के बाद इसका उपयोग कराते है।
धनतेरस खरीददारी का शुभ मुहूर्त क्या है 2024 का
धनतेरस का पहला मुहूर्तः 29 अक्टूबर को सुबह 6.31 बजे से 10.31 बजे तक
धनतेरस का दूसरा मुहूर्तः सुबह 11.42 बजे से 12.27 बजे तक रहेगा
गोधूलि मुहूर्तः शाम 5.38 बजे से शाम 06.04 बजे तक
भगवान यमराज की पुजा भी क्यो की जाती है ।
अपने भारतीय संस्कृति मे कहा जाता है पेहले सेहत अच्छी हो तो पैसा भी बन जाता है तो इस लिए आपनी सेहत अच्छी रहने के लिए और भगवान यमराज की कामना की जाती है