मुंबई : कल से शुरू हो रहे त्योहार गणेश चतुर्थी भारत के सबसे बड़ा और लोकप्रिय त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे देश में उत्साह और श्रद्धा से मनाया जाता है। इस त्योहार को पूरे भारत और भर के बाहर रहने वाले सभी हिन्दुस्तानी लोग बड़े प्रेम से मानते है।गणेश जी की आगमन की तैयारी भारत भर मे बड़े जोश के साथ किया जाता है ।
गणेश चतुर्थी का महत्व और कहानी
गणेश जी की कहानी जो अबतक हम सुनते आ रहे वो ये है की जब गणेश जी शंकर भगवान और माता पार्वती के बेटे है । तो जब माता पार्वती स्नान करने के लिए जाती है तब माता पार्वती बालक गणेश को बाहर पहरा देने बोलती है और किस को अंदर न भेजना ये ताकीद दी जाती है ।
वैसे ही गणेश जी उनकी आज्ञा का पालन करते है और पेहरा देने लगते है तभी वहा भगवान शंकर आते है और अंदर जाने के लिए आगे भाधते है तभी गणेश जी उनको रोकते है दोनों मे लढाई होती है और फिर शंकर भगवान के हाथ से बालक गणेश का सिर कट जाता है जब माता पार्वती बाहर आती है । तब गणेश जी का सर कटा देख क्रोधित हो जाती और पूरी श्रुष्टि को नष्ट करने का सोचती है सब देवगन इससे भयभीत हो जाते है और माता पार्वती से प्रार्थना कराते है ।
जब शंकर भगवान कहते है की अब गणेश को किसी और का सिर हम लगा सकते है तब वो अपने शिष्यो को जंगल मे भेजते है और उनको हाथी का सिर मिलता है। और भगवान शंकर हाथी का सिर गणेश जी को लागते है । सब देवगन उनको आशीर्वाद देते है की उनकी पुजा पृथ्वी लोक मे हर कोई शुभ कार्य पुजा मे की जाएगी
तब से पूरे विश्व मे गणेश जी की पुजा अलग अलग तरीखे से की जाती है।हर साल गणेश जी का आगमन होता है । हर कोई आपने घर पे 1 दिन 5 दिन 7 दिन और 11 दिन का रखते है । इन दिनों गणेश जी की पुजा आरती प्रसाद बड़े प्यार से किए जाते है ।
गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्म का पर्व है, गणेश जी को हाँ ज्ञान के देवता मानते है ,उनसे ही समृद्धि आती है और कई नई काम की शुरुआत गणेश जी के पुजा के साथ की जाती हैं। पारंपरिक रूप से इसे भव्य शोभायात्राओं, रंगीन सजावट और भक्ति संगीत के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार परिवारों और समुदायों को एक साथ प्रार्थना और उत्सव के समय में जोड़ता है।
मुंबई और कोकन मे गणपती उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है ।
मुंबई मे गणपती उत्सव बोहोत धूमधाम से मनाया जाता है।सबसे बड़े गणपती आपको मुंबई शहर मे दिखाई देते है और इस के लिए पूरी मुंबई सजधज जाती है । मुंबई के गणपती उसत्व कई सालो से मनाया जाता है । लोकमानी तिलक जी ने जो गणपती उस्तव चालू किया था वो आज भी एकता का प्रतीक दिखाता है ।
मुंबई के सबसे मशहूर गणपती मंडल
मुंबई चा राजा लालबाग : पूरे देश मे अब लालबाग के राजा के दर्शन के लिए लोग आते है । कल 5 सितंबर को लालबाग के राजा की पहली झलक दिखाई गई है । इस बाप्पा के दर्शन के लिये कई बड़े नेता ,कलाकार ,बिजनेस मेन आते है । जिसमे मुकेश अंबानी जी का पूरा परिवार आता है । नरेंद्र मोदी जी अमित शाह उद्धव ठाकरे ,अमिताभ जी और उनका परिवार सब लोग आते है दर्शनके लिये
गणेश गल्ली का राजा : मुंबई का राजा माना जाता है।हर साल अलग अलग डेकोरेशन रेहता है इनका, राजा के दर्शन के लिये कई कलाकार भी आते है ।
चिंतामणि : मुंबई के लालबाग का चिंतामणि आपने आगमन के लिये बोहोत प्रसिद्ध है । बाप्पा का आगमन इतनी धूमधाम से किया जाता है हजारो लोग इस आगमन मे शामिल होते है।
खेतवाड़ी के गणेश जी : मुंबई का खेतवाड़ी इलाका जिसमे 12 खेतवाड़ी है हर एक गल्ली मे गणपती बाप्पा बैठते है । हर एक गल्ली का अलग अलग आकर्षण रहता है अगले डेकोरेशन हर एक मंडल का होता है।
कोकण गणपती मोहोस्तव
हमारे पूरे देश मे गणपती उत्सव बड़े खुशीसे मनाया जाता है । कोकण मे गणेश उस्तव के लिये गाव जाते है।अपने परिवार के साथ खुशिया मानते हे कोकन मे दो बड़े फेस्टिवल त्योहार मनाये जाते ये उनमे से एक ये हे।
आप सभी को इस गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभाकांनाए।