Guerilla 450 Royal Enfield

मुंबई : रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अपनी बहूचर्चित मोटरबाईक आज से लॉन्च की जिसका नाम है गुरिल्ला 450 (Guerilla 450) जो दिखने मे सबसे अलग है और ज्यादा पवारफुल्ल है ।

क्या रहेगी किमत Guerrilla 450 भारत में।

रॉयल एनफील्ड ने अपने वैबसाइट पे और सूत्रों के अनुसार इस बेहतरीन मॉडल की किमत भारतीय बाजारो में ₹2.39 लाख से शुरू होती है और इस की मुंबई और दिल्ली मे एक्स शोरूम किमत ₹2.54 लाख तक जा सकती है।

क्या खासियत है इस Royal Enfield Guerrilla 450 मे.

सबसे बड़ी खास बात इस मॉडेल Guerrilla 450 मै इंजिन 452 सीसी लिक्विड-कूल्ड शेरपा जो 4040 पीएस और 40 एनएम टॉर्क के साथ आता है । जो आपके सफर को नहीं रोख सकता

Guerilla 450 की दूसरी खास बात ये हे की ये मॉडेल का परफॉरमेंस मोड जो जल्द ही इको मोड पे जाता है अल्ट्रा-रिस्पॉन्सिव ईएमएस सिस्टम की वजह से । जिससे कुछ प्रतिशत ईंधन बचत हो सकती हे ।

तीसरा और सबसे बढ़िया ट्रिपर टीएफटी क्लस्टर ( TRIPPER TFT CLUSTER) अब आपको अपना स्मार्ट फोन निकाल ने की जरूरत नहीं किसी भी लोकेशन को ढूँढने के लिए इस मॉडेल मे मैप्स और 2.4/5 गीगाहर्ट्ज वाईफाई 5 चिपसेट

चौथी खास बात गुरिल्ला 450 वाइड प्रोफाइल ट्यूबलेस टायर गुरिल्ला 450 के 17 इंच के पहिये, 120/70 आगे और 160/60 पीछे ट्यूबलेस टायर्स है।

पाचवी विशेषता GUERRILLA 450 CHASSIS AND SUSPENSION ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम, 43 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और शोवा द्वारा 140 मिमी लिंकेज टाइप मोनोशॉक रियर सस्पेंशन के साथ, गुरिल्ला 450 को दिल से संभालने के लिए तैयार किया गया है।

कलर मे भी सबसे बेहतर और अलग कलर मिल जाते है ।

अब आया सैमसंग का फ़ोल्ड 6 जो बेहतर फीचर्स के साथ मिलिएगा भारतीय बाजारो मै ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *