प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : आज भारत का 78वाँ स्वतंत्रता दिन । आज प्रधान मंत्री मा.नरेंद्र मोदी जी पूरे भारत को आज के इस स्वतंत्र दिन की शुभकामना देते हुये पूरे भारत को संबोधित । भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 मे मिली थी ब्रिटिश लोगो से भारत को आज के दिन स्वतंत्र घोषित किया गया था

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय सभी नागरिकों दी इस शुभ दिवस की शुभकामनाए

अपने राष्ट्रद्वज तिरंगा को लाल किले पे ध्वजारोहण करते मोदी जी ने भाषण देते सभी भारतीय नागरिकों को इस पवन दिन शुभ दिन की हार्दिक शुभकामनाए दी और कई बातों पे चर्चा भी की जिसमे मुख्य से मणिपुर से लेकर बांग्लादेश मे हिन्दुओ पे हो रहे अन्याय के बारे मे भी बाते की

युवाओ से संवाद बनाते प्रधान मंत्री जी ने नई विकसित भारत की नयी सोच बताई ।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी लाल किले पर ध्वजारोहण करने के बाद भारत के युवाओ से बातचीत करते है ।इस साल भी युवा को संबोधित करते मोदी जी ने कहा है । विकसित भारत का सपना हमको 2048 तक पूरी तरह साकार करना।आज मोदी जी ने युवा के देश प्रति नये सुज़ाव और विकसीट भारत के लिए नये सुजाव के लिए पोस्ट लिखे और भेज ये युवापीढ़ी से बात करते बोला है।

ध्वजारोहन और भाषण होने के बाद मोदी जी ने सभी उपस्थित लोगो से हात मिलाया और उन सबका शुक्रियादा किया जो इस इवेंट का भाग रहे । आगे भारतीय सेना को सलाम करते मोदी जी ने आभार व्यक्त किया ।

Natural disaster नेसर्गिक आपदा पर मोदी जी ने खेद व्यक्त किया ?

नेसर्गिक आपदा से इस साल भरी नुकसान हुआ है ।बारिश हो या फिर भूकंप जैसी घटना हो इस साल जो कर्नल मे बारिश के वजह से कहर मचा था जिसमे कई मासूमों की जाने गयी उसके लिए प्रधान मंत्री जी ने खेद व्यक्त किया देश मे आँय जगह भी भरी बारिश से जो आपदा हो पड़ी उसके लिए भी खेद व्यक्त किया।

देश की महिला की सुरक्षा के लिए सरकार हमेश सतर्क है।

देश मे महिला सुरक्षित रहे इस लिए भारत सर्कस हमेशा सतर्क है ,पुलिस प्रशासन ,और तीनों दलो के सिपाही देश के लिए और देश के नागरिकों के लिए हमेशा तैयार है ।महिला वर्ग और विकसित हो इस लिए कई योजनाये बनाए है ।जिसमे नये मुद्रा योजना हो या फिर लाड़ली बेहना हो येसी कई सारी योजनाये लेके देश महिलाओ को सशक्त बना रहा है । आत्मनिर्भर बना रहा है

मणिपुर के बारे मे मोदी जी ने कुछ बाते काही

कई दिन से महिलाओ को लेकर मणिपुर मे घटी घटना के ऊपर बीजेपी सरकार को विरोधी पार्टियो ने बहोत टार्गेट किया ,अब इस मुद्दे पे बोलते मोदी जी ने कहा अब मणिपुर मे अधीक सुरक्षा महिला के लिए बनाए गए है और अब वह की स्थिति सुधार चुकी है और हम हमेश सुरक्षा प्रति तत्पर रहेंगे

अपने निजी राष्ट्र बांग्लादेश के हिन्दू ओ पे हो रहे अन्याय के बरेमे मोदी जी ने चेतावनी दी।

बांग्लादेश के 15 साल पंतप्रधान रहे शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद वहा बोहोत ज्यादा हड़कंप मचा था ।बांग्लादेश मे रहेने वाले हिन्दू ओ को सताया मारा जा रहा है उसके बारे मे मोदी जी ने कहा की अब हम इस पर ध्यान दे रहे है और वहा की स्थिति जल्द ही सुधार जाएगी ।

नये उभरते उद्योग और मेक इन इंडिया को उम आगे लेके जा रहे है ,हमारे C.E.O. आज दुनिया भर मे अपने उद्धोग को सफल बना रहे हैं।

आज का दिन सभी भारत वासी के लिए खुशी का दिन

आज का दिन हमारे सभी भारतीयो के लिए खुशी का दिन है आज के दिन मिली आजादी के लिए कई जवानों ने नेताओ ने महापुर्षो ने बलिदान दिया है । उन सबके बलिदान को आज के दिन स्मरण किया जाता है । देश के हर स्कूल मे ऑफिस मे आज का दिन स्वर्ण दिन माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *