India Vs Zimbabwe T20I 3rd3rd Match Of Ind Vs Zim

T20I का आज का तीसरा मैच जिम्बोंब्वे और भारत के बीच हुआ जिसमे भारत ने जिम्बोंब्वे को 23 रनों से हराया और इस सीरीज की दूसरी जीत अपने नाम की

टॉस और भारत का बल्लेबाजी (बैटिंग )का प्रदर्शन

भारत के टिम के टॉस जीत के पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया ।भारत की आज की बटिंग साइड अच्छी रही । आज कप्तान शुभमन गिल ने जिम्बोंब्व्वे के गेंदबाजो को परेशान किया 66 रनों की पारी आज अपने टिम के लिए खेली वो भी 49 गेंद मै ।यशश्वि जयस्वाल ने भी तूफान खेली खेली 36 रन किये 27 गेंद मै ।

आज आभिषेक शर्मा का बल्ला नहीं चला 10 बनाके के खेल के बाहर हो गए आगे ऋतुराज ने सबसे बढ़िया परी खेली जो 49 रनों की थी केवल 28 गेंद मै ,फिर संजु समसोन आये 12 रन पर नाबाद रहे और रिंकू सिंह भी 1 रन पे नाबाद रहे कुल भारत के टिम ने 182 रनों का लक्ष्य जिम्बोंब्वे के सामने रखा।

जिम्बोंब्वे टीम की गेंदबाजी

जिम्बोंब्वे की गेंदबाजी आज भी अच्छी नहीं रही

गेंदबाजओवररनविकेट
ब्रायन बेनेट1150
रिचर्ड नगरावा 4390
चतारा 3300
ब्लेसिंग मुज़ारबानी4252
सिकंदर राजा 4242
वेलिंग्टन मसाकाद्ज़ा3250
वेस्ले मधेवेरे1190
Zimbabwe Bowlers

श्याओमी ने लाये पने 10 साल के Anniversary पे Redmi 13 5G फोन और BUDS C5 कई सारे Gadgets

जिम्बोंबे की आज की बल्लेबाजी

जिम्बोंब्वे की शुरुवाती बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही लगातार विकेट गिरते जा रहे थे । वेस्ले मधेवेरे जो सलामी बल्लेबाज है वो 1 रन पे खेले बाहर हो गए Tadiwanashe Marumani ने भी केवल 13 रन बनाये ,ब्रायन बेनेट भी 4 पे आउट हो गए , खेल पूरी तरह भारत के पक्ष मै गया था तब डायोन मायर्सने 65 रनों की पारी खेली और मैच मे बदलाव आया आगे सिकंदर राजा ने 15 रन और आउट के बाद क्लाइव मडांडे ने 37 रन 26 गेंद मैं बनाए कुल 20ओवर मै 159 6विकेट पे बना पाई टीम जिम्बोंब्वे ये मैच हार गयी 23 रनो से ।

आज की भारतीय गेंदबाजो की गेंदबाजी अच्छी रही जो जिम्बोंब्वे के बल्लेबाजों को 159 पे रोक पाये ।

गेंदबाज ओवररन विकेट
खालील अहमद 4151
आवेश खान4392
रवि बिशनोई4370
वॉशिंग्टन सुंदर4153
अभिषेक शर्मा 2230
शिवम दुबे 2270
India team bowlers

BSNL के सबसे कम दाम वाले रिचार्ज प्लान आ रहे सबको पसंद ।क्या है नए प्लान कितनी है कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *