India Won by 100 run

T20 सीरीज का आज का दूसरा मैच भारत और जिम्बोंब्वे के बीच हुआ ।भारत की कल की हार आज जीत मै बादल गयी।आज जिम्बोंब्वे को भारत ने 100 रनों से हराया ।अभिषेक शर्मा ने आज पूरी तरह से धो डाला जिम्बोंब्वे के गेंदबाजो को

जिम्बोंब्वे ने कल 6 जुलाई को भारत के टिम को पहला ही मैच हराया था । इस हार से सब भारतीय यंग टिम से बोहोत नाराज हो गये थे ।कल इस वजह से उनको इंटरनेट पे ट्रोल भी किया गया,आज के खेल मै भारत का प्रदर्शन खूब अच्छा रहा

अभिषेक शर्मा क्या खेला आज

भारत ने आज टॉस जीतकर पहले बैटिंग फलंदाजी करने का फैसला लिया ।आज के खेल भारत के अभिषेक शर्मा ने 100 रनों की पारी खेली जो सर्वोत्तम थी सभी जिम्बोंब्वे के गेंदबाजो को आज बुरी तरहा से धोया अभिषेक शर्मा ने केवल 47 गेंद मै 100 रन जोड़े जिसमे 7 चौकार और 8 सिक्स छक्के लगाये ।

आज के खेल मै कप्तान शुभमान गिल 2 रनों खेल के बाहर हो गये थे ।आगे ऋतुराज गायकवाड़ ने 77 रन किए 47 गेंद मै जिनमे 11 चौकर और 1 सिक्स छक्के लगाये ऋतुराज ने भी आज गेंदबाजो को बुरी तरहा से पीटा है । रींजू सिंह ने भी आज की पारी जबरदस्त खेली 48 रन किये 22 गेंद मै जिनमे 2 चौकर और 1 सिक्स थे । कल की हार का कसूर आज निकाला टिम भारत ने ।

जिम्बोंब्वे के आज की गेंदबाजी

गेंदबाज ओवररनविकेट
ब्रायन बेनेट2220
ब्लेस्सिंग मुजारबानी 4301
टेंडइ चटारा4380
सिकंदर राजा3340
लुके जोंगे 4530
डिओन म्यरोस1280
विलिंगटन मसाकाद्जा2291

आज की जिम्बोंब्वे टिम की बैटिंग का प्रदर्शन

आज की जिम्बोंब्वे की बैटिंग के शुरुवात मै ही मासूम काइया ने 4 रनों पे खेल के बाहर हो गए ,आगे वेस्ले मधेवेरे ने अच्छी परी खेली 43 रन जोड़े 39 गेंद मै और आउट हो गए आगे फिर ब्राइन बेनेट 26 रन 9 गेंद मै किये जिनमे 3 सिक्स और 1 चौकर फिर बाद हो गये डिओन म्येर्स 0 रन पे आउट हो गये ,सिकंदर राजा 4 रन ,जोहनाथन कैम्पबेल ने 10 रन ,

विलिंगटन मसाकाद्जा 1 रन , लुके जोंगे ने थोड़ी परी को संभाल के खेला 33 रन जोड़े 26 गेंद मै ,ब्लेस्सिंग मुजारबानी ने 2 रन और लास्ट मै टेंडाइ चतारा 0 रन पे आउट हो गये पूरी टिम 134 रनों पे आउट हो गयी और भारत ये खेल 100 रनों से जीत गया

भारत के गेंदबाजो की आज का प्रदर्शन

गेंदबाजओवररन विकेट
मुकेश कुमार3.4374
अभिषेक शर्मा 3360
आवेश खान 3153
रवि बिश्नोई 4112
वॉशिंग्टन सुंदर 4281
रियान पराग150

साल 2024 मै किसने किसने लिया है क्रिकेट से सन्यास भारत और अन्य टिम के दिग्गजों ने लिया सन्यास क्रिकेट के मैदान से

आज का खेल भारत ने 100 रनों से जीता और ये सीरीज की पहली जीत आपने नाम कर दी।

For Highlights of this match checkout link

www.sonyliv.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *