महाराष्ट्र अपडेट: विधानसभा चुनाव के बाद सबको बड़ी बेसब्री से इंतजार था कि अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ कोन लेंगे कल यानी 5 दिसंबर को बीजेपी के मां देवेंद्र फडणवीस जी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का कार्यभाग हाथ में लेने की शपथ ली साथ में राष्ट्रवादी के अजित पवार जी और एकनाथ शिंदे जी ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली अब दोनों इस पद का कार्य करेंगे
महायुती का गठबंधन अब एकसाथ देखने मिला एकनाथ शिंदे और अजित पवार की नाराजगी हो गई दूर
विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कुल 135 सीटे जीत गई थी तो जाहिर है जो उनके पास बहुमत था और सरकार बनाने के लिए 144 सीटों की जरूरत होती है। इस बार मिलीं बड़ी सफलता को देवेंद्र जी गंवाना नहीं चाहते थे और उनके बड़े नेता भी यही चाहते थे कि देवेंद्र जी ही अब महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।
एकनाथ शिंदे जो ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे वो भी चाहते थे कि उन्हें भी अगले कुछ सालों के लिए ये मौका मिले। आपने ढाई साल के टर्न में उन्होंने कई सारी योजनाऐं शुरू की थी और लोगों ने उसे पसंद भी किया है ,उनमें से एक “लाड़ली बहना योजना” जिसेकी वजह से बीजेपी और शिवसेना को सबसे ज्यादा माहिलाओ का सपोर्ट मिला है।एकनाथ शिंदे जी को लास्ट दिन तक आशा थी की मेरा नाम आएगा पर ये नहीं हुआ। उसके बाद शिवसेना के बाकी नेताओ ने उनको मनाया और वो उप मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हो गये।
अजित पवार जो राष्ट्रवादी पार्टी के नेता है उनको भी लगा था की इस बार तो उनका नाम मुख्यमंत्री के लिस्ट मे आएगा पर येसा नहीं हुआ। और उनको भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेनी पड़ी।
मुंबई के अगस्त मैदान मे हुआ शपथ विधी मुख्यमंत्री और अन्य दो मंत्री ने ली शपथ
मुंबई के अगस्त मैदान मे इस मुख्यमंत्री पद का शपथ विधी हुआ देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार और एकनाथ शिंदे जी ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली।
शपथ विधी समारोह मे पोहचे बॉलीवूड से लेकर खेल जगत के अनेक सितारे
मुख्यमंत्री की इस शपथ विधी समारोह का आमंत्रण राजनीतिक नेताओ के साथ बॉलीवूड के सितारे और खेल जगत के अनेक दिग्गज खिलाड़ियो को मिला था न्योता,इस समारोह मे क्रिकेट के महागुरु मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने पत्नी के साथ देखे गये । बॉलीवूड सुपर स्टार सलमान खान और किंग खान शाहरुख खान नजर आये साथ मे देखे गये खलनायक नायक संजू बाबा संजय दत्त
देवेंद्र जी के शपथ विधी का न्योता दिया राज ठाकरे और शरद पवार जी को उद्धव ठाकरे जी ने दी शुभकामनाए
इस शपथ विधी का आमंत्रण मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे जी को मिला था। देवेंद्र जी ने फोन पे इस कार्यक्रम का न्योता दिया था,पर राज ठाकरे जी की सभा होने के कारण को इस समारोह मे सामील नहीं हो पाये ,शरद पवार जी का भी यही कारण था,उद्धव ठाकरे जी ने देवेंद्र जी को इस पद की शुभकामनाये दिये ।
मुख्यमंत्री शपथ समारोह के लिए पोहचे नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह
इस बार बीजेपी जो जो बहुमत विधान सभा चुनाव मे मिला है वो बीजेपी की सबसे बड़ी जीत है । इस जीत को मनाने के लिए और महाराष्ट्र की जनता की संबोधित और देवेंद्र फद्न्विस के साथ अजित पवार ,एकनाथ शिंदे जी को शुभकामना देने पोहचे थे भारत के पंतप्रधान मा.नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह दोनों ने सभी को जीते हुये नेताओ को शुभकामना दी।
इस समारोह मे कई सारे महिलाये नजर आयी जो आपने भाई को बधाई देने पोहची थी।और कई सारे बुजुर्ग लोग जो इस सरकार ने की योजनाओ का लाभ उठा चुके है। आशीर्वाद देने पोहचे थे इस समारोह मे।