मुल्लांपुर: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग का 33 वा मैच मुंबई इंडियन्स और पंजाब किंग के बीच पीसीए न्यू स्टेडियम मुल्लांपुर मै हुआ मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग को 9 रन से हराया
पंजाब किंग ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का इरादा लिया
कैसे रही मुंबई इंडियन्स की बैटिंग
ईशान शर्मा और रोहित शर्मा ने शुरुवात करते ही ईशान 8 रण बनाके आउट हो गए रोहित शर्मा ने 36 फिर सूर्यकुमार यादव जो 2024 का मुंबई इंडियन्स का स्टार खिलाड़ी है । उन्होंने 78 रन 56 गेंद में करके टीम को एक अच्छे score पर ले आए तिक वर्मा ने भी अच्छी बैटिंग के जरिए 34 रन 18गेंद मै बनाए और हार्दिक 10 रन जोडकर मुंबई इंडियन्स ने जितने के लिए 192 का लक्ष्य रखा 7 विकेट दे के पंजाब किंग के समाने
पंजाब किंग की बोलिंग
शुरुवाती पारी मै पंजाब किंग की बोलिंग अच्छी रही हर्षल पटेल ने 4 ओवर मै 31 रन दे के सबसे ज्यादा 3 विकट लिए सैम कुरन 4 ओवर मै 2विकेट लिए 41 रन देके राबडा ने 1विकेट लिया
क्या हुआ पंजाब की बैटिंग का चले जानते है
पंजाब किंग की बैटिंग शुरुवात बोहोत ही खराब हुई पहले 2ओवर मैं ही 3 विकेट गए सैम कुरन 6 रन बनाके आउट हो गए प्रबमीन सिंह रिली रुससील 1 रन लिए Livingston 1 रन बनाके आउट हो गए आगे की पारी हरपित भाटिया ने संभाली पर वो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए 10 रन पे ही बाद हो गए आगे टीम की विकट और score की गिरावट रोकने शशांक सिंह ने 41रन 24गेंद मै किए और बाद हो गए पूरी मॅच को जिस शख्स ने बदला वो था आशुतोष शर्मा हरी हुई पारी हो जीत के करीब लाके छोड़ा था आशुतोष ने 61रन 28गेंद मै किए और पंजाब किंग को जीत के करीब लाया हरपित बर ने भी 21 रन की साजीदारी करी पर फिर भी नही जीत पाए मुंबई इंडियन्स से
बूम बूम बुमराह जसप्रीत ने क्या कमाल की बॉलिंग की 3 विकेट लेके 21 रन दिए