मुंबई: टाटा इंडियन प्रीमियर लीग का 25 वा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैं हुआ मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच मैं मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया 7 विकट पे
मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीत के पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया हार्दिक फिल्डिंग का निर्णय बिलकुल सही था । सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंद डाली सबसे अच्छी गेंद जसप्रीत बुमराह ने (man of the match)
बैटिंग रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को पहला ही झटका लगा विराट को लेके विराट के बाद पुरी पारी कैप्टन प्लेसिस ने संभाली Faf du Plessis ने 61रण 40गेंद मै बनाए इनमे 4 चौकर 3 सिक्स लगाए आगे जसप्रीत बुमराह के गेंद पे catch आउट हो गए फिर पारी रजत पाटीदार ने संभाली 50 रण 26 गेंद मै बनाए 3 चौकर 4 सिक्स के जरिए ये कॉटेज के गेंद पर कैच आउट हो गए फिर को टीम को संभाला वो थे दिनेश कार्तिक 53 रण 23गेंद मै 5 चौकर और 4 सिक्स लगाते टीम के स्कोर 197 तक पोहचा दिया मुंबई इंडियन्स के सामने जीत के लिए 197 का लक्ष्य रखा 8 विकेट देके
जसप्रीत बुमराह ही सबसे ज्यादा विकेट लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के 5 विकेट अकेले बुमराह ने लिए 4 ओवर मै 21 रण देके गेराल्ड कॉटेज ने 1 विकेट लिया , श्रेयश गोपाल ने 1विकेट ,आकाश मढ़वल ने 1 विकेट लिए और खेल को 197 तक रोख लिया।
मुंबई इंडियन की शानदार बैटिंग
197 का लक्ष्य सामने था तो रोहित शर्मा और ईशान किशन के शुरुवात से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को धोना चालू किया ईशान किशन ने 69 रण 34गेंद मै 7 चौकर 5 सिक्स जरिए बनाए और पूरी पारी मुंबई इंडियंस के पक्ष में डाल दी रोहित शर्मा ने भी अच्छी साथ देके 38 रण 24 गेंद मै किए 3 चौकर और 3 सिक्स के सहारे ईशान आकाश दीप के गेंद पे कैच आउट हो गए आगे सूर्यकुमार यादव ने 52 रण 19गेंद मैं किये इनमे 5 चौकर 4 सिक्स के जरिए जीत अपनी टीम के नाम कर दी लास्ट मै हार्दिक पांड्या ने भी 21रण बनाए 6गेंद मै किए
मुंबई इंडियन्स की IPL शृंखला की ये दूसरी जीत आज का मुंबई टिम का प्रदर्शन बोहोत खूब था
कुछ तस्वीरे कल के मैच की