Paris Olympic 2024 Update: पेरिस मे हो रहे Olympic Game 2024 भारत के सभी अथलेट्स खिलाड़ियो के लिये बहुत ही महत्व पूर्ण माना जा रहा है ।Olympic गेम खेलना हर एक खिलाड़ी की ख्वाइस रहती है ।हर कोई अपने देश के लिये मेडल दिलाने के लिये खेलता है ।माना जाता है की मेडल चाहे गोल्ड ,सिल्वर या फिर कांस्य पदक हो हर एक देश के लिये ये महेत्व पूर्ण रहता है ।
भारत को मिले अब तक तीन कांस्य पदक Bronze Medal
भारत को 2024 के ओलंपिक गेम मे अबतक तीन मेडल मिले है जिनमे मुख्य नाम है भारत की मनु भाकर जिन्होंने भारत के लिये एक ही गेम मे दो Bronze Medal दिलाये 10m निशानेबाजी मे मनु भाकर ने नया इतिहास रचा है । मनु भाकर के निशानेबाजी से तीसरा भी मेडल एक ही गेम मे मिलने वाला था पर कुछ पोइट से वो हाथ से निकल गया । निशाने बाजी मे भारत ने सरबजोत और मनु भाकर ने एक कांस्य मेडल दिलाया । फिर अब महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले ने भी व्यक्तिगत रूप गेम मे निशानेबाजी मे Bronze Medal मेडल भारत के खाते मे दिलाया ।
कोण है मनु भाकर ?कोनसा मेडल जीता है ऑलिंपिक 2024 मे
मनु भाकर हरियाणा की रहने वाली है ,2002 मे जन्मी इस निशानेबाज भारत की पहली महिला खिलाड़ी है जिसने निशाने बाजी मे भारत को 2024 मे कांस्य पदक दिलवाया ,2008 मे भारत को अभिनव बिंद्रा ने gold medal दिलवाया था । मनु केवल 22 वर्ष की है पर 2022 मे हुये Asian Game मे 25M मे निशानेबाजी मे भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था ।मनु ने कहा की मे हमेश गीता पढ़ती हु जिससे एक प्रेरणा मिलती है और मन को एकाग्र रखने के लिये मदत मिलती है ।भारत के प्रधान मंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी ने भी मनु भाकर को फोन पे बधाई दी ।
स्वप्निल कुसाले ने जीता महाराष्ट्र के साथ पूरे भारत का दिल ? Olympic 2024 मे मिला Bronze Medal
स्वप्निल कुसले महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहेने वाले है । Olympic 2024 मे भारतीय राइफल शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50M मे भारत को Bronze Medal हासिल किया है । 2022 के वर्ल्ड चांपियनशिप मे भी भारत को पहले रैंक मे मेडल मिला था ।
भारत की हॉकी की टिम भी अब सेमी फ़ाइनल मे पोहच गई है ?
भारत ने 1928 मे ऑलिंपिक गेम मे पहला गोल्ड मेडल जीता था हॉकी मे ,फिर 1932,1936 ,1948 और 1952 मे हॉकी के खेल मे भारत ने Gold Medal जीता था ,अब भारत की टिम कई सालो बाद आज ग्रेट ब्रिटन के साथ हुये मैच के बाद भारत टिम सेमीफ़ाइनल मैच तक पोहच गई है सभी भारतीय की नजर अब हॉकी के खेल पे है।
Olympic मे भारत का अब तक का योगदान और कितने मेडल जीते है ?
Olympic Game IOC के में आयोजित पहला खेल 1896 में एथेंस के पैनाथेनिक स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसमे भारत ने अब तक 38 मेडल हासिल किये देखने मे ये आकडे कम है पर भारत की तरफ से पहले ज्यादा खिलाड़ी यो को ज्यादा खिलाया नहीं जाता था।
Paris Olympic 2024 मे भारत के 177 खिलाड़ियो ने भाग लिया है ,जिनमे कई को जीत के करीब से जाना पड़ा तो कई ने भारत को मेडल दिलवाये , लक्ष्य सेन (बॅडमिंटन) मे जो अब सेमी फ़ाइनल मे पोहच गये है । लगातार पाच मैच जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है ।
जिनपे है सबकी नजर
- नीरज चोप्रा : भारत को भाला फेंकने के खेल मे 2020 मे गोल्ड मेडल दिलवाया था आब सब की आशा उनपे हे जो खेल 6 अगस्त को 1.50PM को चालू होने वाला है
- विनेश फोगाट (कुश्ती) : विनेश फोगट का खेल भी अब तक बढ़िया रहा है अब महिला 50 किलो की गट मे 6 अगस्त को 3 पीएम को मैच होने वाला है ।
- मीराबाई चानू (Weightlifting) : 2020 मे भारत को सिल्वर मेडल जीता था वजन 49 किलो के गट मे अब इस साल क्या गोल्ड मेडल मिलेगा वेट लिफ्टिंग मे मीराबाई चानू का खेल 7 अगस्त को है ।
- अंतिम पंघाल (कुश्ती) : Women’s Rising Star of the Year 2023 की है अंतिम पंघाल इनका खेल महिलाओं की 53 किग्रा फ्रीस्टाइल 1/8 फ़ाइनल 7 अगस्त को दोपहर 3 बजे होने वाला है ।
- अदिती अशोक (गोल्फ ) : अदिति का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड 1, 7 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे सेचालू होने वाला है।
Paris Olympic के सभी खेल को अगर आपको देखना है तो नीचे दिये लिंक पे जाये ।