Paris Olympic update: ओलिंपिक 2024 में भारतीय सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं, किसको सफलता मिली किसीको नही मिली पर सभी ने पूरे जी जान से खेला है। विनीत फोगाट की कुश्ती तो पूरे विश्व ने देखी है।
क्यों हो गईं विनीत फोगाट फाइनल खेल से बाहर ?
पेरिस ओलंपिक 2024 में विनीत की सेमी फाइनल की फ्रीस्टाइल कुश्ती क्युबा की गुजमान लोपेज के साथ हुआ जिसमें विनीत ने 5- 0 से हराया और एक इतिहास रचा और फाइनल में अपनी जगह कायम कर ली थी.
क्यूबा की लोपेज एक जाने मानी खिलाड़ी है । लगातार तीन टाईम गोल्ड विनर रही लोपेज को विनीत फोगाट ने हाराके एक इतिहास रचा और भारत को एक पदक को आशा को मजबूत बनाया था ।
दूसरे ही दिन जब फाइनल होता है,तब खेल के नियमों नुसार विनीत का वजन 100ग्राम ज्यादा हुआ 50 किलो कैटेगरी में विनीत खेल रही थी ।जिसके उन्होने कड़ी मेहनत की थी अपना वजन कम करने के लिए पूरी कोशिश की फिर भी 100ग्राम वजन ज्यादा होने के कारण विनीत फोगाट को इस फाइनल मैच में अपात्र Disqualify कर दिया जिसकी वजह से आज पूरे भारत में इस निर्णय प्रति आशंका जताई जा रही है क्या वाकई यही वजह है विनीत फोगाट को खेल से निकाल ने की
विनीत फोगाट ने की कुश्ती से विदाई सोशल मिडिया पे पोस्ट डालते की घोषणा पोस्ट डालते विनीत ने लिखा माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
विनीत फोगाट ने 2001 से 2024 तक भारत के लिए खेला है ।बोहोत तकलीफ और मेहनत के बाद वो इस मुकाम पे पोहची थी कुश्ती के नियोक्ता पे किए सवाल पर लढाई में भी उनको बोहोत कुछ सहना पड़ा
अंतिम पंघाल को भी अब पेरिस से बाहर जाने का इशारा दिया गया है क्यू चले जानते है .
सभी खिलाड़ी को एक सुरक्षा कर्मी द्वारा अधिकारी कार्ड दिया जाता है , जो आप खेल गाव मे रहने के लिए अंतिम ने वो कार्ड अपने सहयोगी को दिया और वो बाहर जाते सुरक्षा कर्मी द्वारा पकड़े गए इस वजह से उनको पेरिस छोड़ने को कहा गया है ।
भारत की बेटी वेटलिफ्टर मीराबाई 49 वजन गट मे चौथे स्थान पे रही मीराबाई जिनसे सब की उम्मीदे जाग उठी थी ।टोकियो मे 2024 मे ओलिंपिक मे मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीता था भारत के लिए और इस साल उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था खेल के दौरान उन्हे एक कूल्हे मे चोट लगी थी ,एक स्टटमेंट मे उन्होने कहा की मैंने मेरा बेस्ट दिया है ,क्यूकी मे पीरियड्स मे थी तो थोड़ी कमजोरी थी फिर भी बेस्ट देने की पूरी कोशिश की है पर मेडल नहीं ल पायी
अब नीरज चोप्रा के भाला फेक पे से सभी भारतीयों को आशा ओलंपिक 2020 में नीरज चोप्रा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था इस बार भी उनके ऊपर सभी की नजरे है क्वालीफाई राउंड में अच्छा प्रदर्शन किया है नीरज ने अब देखना है की आगे कैसे खेलते है उनके साथ पाकिस्तान के खिलाड़ी खिलाफ खेलेंगे नीरज कल मैच होने वाला है और लास्ट खेल मे उन्होने 89.30m लंबा जेवेलियन फ़ेका था ।