Paralympics Indian winner athletes

पेरिस:पेरिस में चल रहे पैरालिंपिक 2024 खेलों भारत का आजतक का प्रदर्शन बोहोत ही बढ़िया रहा है,कड़ी मेहनत, संकल्प और खेल उत्कृष्टता के जरिये हर एक खिलाड़ीने अच्छा प्रदर्शन किया है।भारतीय पैरालिंपिक टीम ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि घर वापस लाखों लोगों को प्रेरित भी किया।इस साल का ये सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा है पूरे भारत के लिए और एक प्रेरणा बन चुकी है की शारीरिक कमीयोसे से अपने होसले कभी कम नहीं होते और ये साबित कर दिया है । इन खोलो मे भाग लेने वाले हर एक एथलेट ने

2024 का भारत का पैरालिंपिक्स मे कितने खिलाड़ी खेलेंगे

पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 में भारत ने अब तक का सबसे ज़्यादा एथलेट्स और उनके साथ उनके कोच सहत भेजा है, जिसमें 60 से अधिक एथलीट्स खिलाड़ी ने कुल 12 खेलों में भाग लिया। इन खेलों की तैयारी कई वर्षों पहले शुरू हुई थी, जिसमें एथलीट्स ने कड़ी प्रशिक्षण लिया और उनको एक बेहतर सुविधाओं भी दी गयी थी , जाहापे उन्होने कोचिंग और सपोर्ट सिस्टम का लाभ उठाया। भारत सरकार की पैरा-खेलों पर इस वक्त ज़्यादा फोकस किया था इसी का फल आज भारत को इस पेरिस पैरालिंपिक्स 2024 मे मिल रहा है।

भारतीय पैरा एथलेट्स ने अबतक 24 मेडल जीते है जानते है जीतने वाले एथलेट्स और उनके मेडल के बारे मे

भारत ने 2024 पैरालिंपिक्स में कुल 24 पदक जीते, जिनमें 5 स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य शामिल हैं। इस प्रदर्शन ने भारत को पदक तालिका में शीर्ष 20 देशों में स्थान दिलाया, जो पिछले पैरालिंपिक्स से एक महत्वपूर्ण सुधार है। पदक विभिन्न खेलों से आए, जो भारतीय पैरालिंपिक टीम की प्रतिभा की गहराई और विविधता को दर्शाते हैं।

पैरालिंपिक 2024 खेलों मे भारत के गोल्ड पदक विजेता

1.अवनि लेखरा (शूटिंग -10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1):अवनि लेखरा ने10मीटर एयर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।कड़ी मेहनत,लगनऔर दबाव में शांत रहने की क्षमता अवनी को इस जीत के सफर तक लाई है।

2.सुमित अंतिल (एथलेटिक्स – जेवलिन थ्रो, F64 श्रेणी): सुमित अंतिल ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीता और नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। उनका प्रदर्शन उनकी निरंतरता और इस इवेंट में उनकी श्रेष्ठता का प्रमाण था।

3. हरविंदर सिंह (आर्चरी – पुरुष रिकर्व ओपन): हरविंदर सिंह ने आर्चरी में कांस्य पदक जीता।

4.प्रमोद भगत (बैडमिंटन – पुरुष सिंगल्स SL3): मौजूदा विश्व चैंपियन प्रमोद भगत ने पुरुष सिंगल्स SL3 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता। उनकी चुस्ती और रणनीतिक खेल प्रतियोगिता में बेजोड़ रही।

5.निशाद कुमार (एथलेटिक्स – हाई जंप, T47 श्रेणी): निशाद कुमार ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ हाई जंप इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। उनकी मेहनत और समर्पण उन्हें जीत की ओर ले गए।

अवनी और मोना की जीत को भारत की सुवर्ण और कांस्य पदक की हो गई श्रुखला चालू

पैरालिंपिक 2024 खेलों मे भारत के कांस्य पदक विजेता

6.मोना अगरवाल(शूटिंग – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1): – मोना एक भारतीय निशानेबाज है। जिनका जन्म राजस्थान राज्य के सीकर जिले में हुआ ।कई कठिनाई को पर कल मोना ने ये जीत हासिल की है ।
7.प्रीति पाल (महिला 100 मीटर 200 मीटर टी35) : प्रीति भारत की पहली एथलेट्स है जिसने दो कांस्य मेडल जीते है।प्रीति पाल ने महिलाओं की टी 35 वर्ग की 100 मीटर स्पर्धा में 14.21 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से कांस्य हासिल किया है।केवल 23 वर्ष की इस एथलेट्सने ने इतिहास रचा है ।उनके परिवार के सहित सबको इस बात का गर्व है।

8.रूबीना फ्रांसिस (महिला शूटिंग -महिला १० मीटर एअर पिस्तूल SH 1) :जबलपुर में जन्मी रुबीना फ्रांसिस शनिवार को भारत की को खड़े रहने भी तखलिफ़ को मात देते इस गेम मे आपना नाम और देश का नाम रोशन किया है।

9.मनीषा रामदास् (बड्मीटन – महिला एकल SU5) :भारत की मनीषा रामदास 2024 के इस खेल मे अपने प्रतिस्पर्थी डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन को हराकर 2024 पैरालिंपिक में महिला एकल SU5 वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।

10.राकेश कुमार और शीतल देवी (मिक्स कंपाउंड आर्चरी खुला वर्ग) :शीतल देवी जो भारत की सबसे बड़ी खिलाड़ी मानी जाती है शीतल देवी को दोनों हाथ नही है । फिर भी शीतल देवी ने आर्चरी धनुष्य बाण के खेल में अनोखा इतिहास रचा है।इस मिक्स ओपन गेम में उनका साथ दिया है राकेश कुमार ने दोनो ने आपने अच्छे प्रदर्शन के जरिए भारत को कांस्य मेडल दिलवाया हैं।

11.नीत्या श्रे सीवन (बैडमिंटन महिला व्यक्तिगत SH6): भारत की केवल 19 साल की इस महिला खिलाडी ने अच्छे खेल के जरिए भारत के मेडल लिस्ट में अपना दर्ज किया। नित्या ने इंडोनेशिया की रीना मार्लिना को 21-14, 21-6 से आसानी से हराया और पहली बार जीत जा जष्न किया।

12.दीप्ति जीवंजी (एथलीट्स महिला 400मीटर टी20): तेलंगाना के छोटे गांव से कठिन परिस्थितियों को मात देते बौद्धिक रूप से असहय दीप्ति ने इस गेम में भारत का नाम रोशन किया है।

13.मरियप्पन थांगावेलू (पुरुषों की ऊंची कूद टी63): पुरुषों को हाई जंप में भारत को कांस्य मेडल दिया है ।मरियप्पन थंगावेलु ने 1.85 मीटर की छलांग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

14.सुंदर सिंह गुर्जर (भाला फेंक पुरुष): सुंदर ने मंगलवार के दिन भारत को एक कांस्य मेडल दिया है ।भाला फेंक F46 फाइनल में अजीत सिंह ने 65.62 मीटर के व्यक्तिगत स्तर में कांस्य पदक की कमाई की है।

पेरिस पैरालिंपिक 2024 खेलों मे भारत के रजत (सिल्वर )पदक विजेता

15.मनीष नरवाल (निशानेबाजी मे पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1):मनीष नरवाल एक भारतीय पैरा पिस्टल शूटर हैं। वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट रैंकिंग के अनुसार पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में वे दुनिया में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने पेरिस में 2024 पैरालिंपिक में रजत (सिल्वर)पदक जीता।मनीष राइट हैंड से दुर्बल है फिर भी वो लगातार लड़ते रह है। और अपनी कमजोरी को जीत की दौड़ पर लाये है । इस जीत के बाद भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदिजी ने फोन पे शुभकामनाए दी थी ।

16.निषाद कुमार (पुरुषों की ऊंची कूद टी47) : निषाद की कहानी काफी रोचक है । निषाद का एक हाथ कटा हुआ है ।उन्होने कड़ी मेहनत बाद और अथक प्रयास करके इस जीत को हासिल किया पुरुषो की ऊंची कूद मे भारत को सिल्वर मेडल दिया है ।

17.योगेश कथुनिया (पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56) : योगेश ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है।

18.तुलसीमति मुरुगेसन (महिला बैडमिंटन महिला एकल SU5) : तुलसीमति विकलांगता के बावजूद पैरालिंपिक में SU5 श्रेणी में रजत सिल्वर पदक जीता।वो एक पशु चिकित्सा विज्ञान की छात्रा है और इस जीत से उनका परिवार और सभी भारती यो को खुशी हो गयी है ।

19.सुहास यतिराज (बैडमिंटन -पुरुष एकल SL4) :19.सुहास यतिराज (बैडमिंटन -पुरुष एकल SL4) : सुहास एक IAS अधिकारी है । बैडमिंटन खेल मे एसएल4 मे सुहास ने भारत को सिल्वर मेडल दिलवाया है ।

20.शरद कुमार (पुरुषों की ऊंची कूद टी63) : बिहार के शरद कुमार ने हाई जंप के इस खेल मे भारत को में सिल्वर मेडल दिया है ।

21.अजीत सिंह (पुरुषों की भाला फेंक F46) : पुरुषो के भला फेंक मे अजित सिह ने भारत को सिल्वर रजत पदक दिलवाया है

22.सचिन खिल्लरी (पुरुषों की गोला फेंक F46) : सचिन ने 16.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक जीत के मेडल की लिस्ट मे अपना नाम दर्ज किया है ।

23.प्रणव सूरमा (पुरुषों का क्लब थ्रो F51) : क्लब थ्रो मे भारत को व्यक्तिगत स्टार पे प्रणव ने सिल्वर रजत पदक दिया है ।

इन सभी पैरा एथलेट ने भारत के लिए बड़ा ही महत्व पूर्ण योगदान दिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *