Pushpa 2: The Rule : “पुष्पा” द राइज की मिली अपार सफलता देख बाद अब दर्शकों को इसके बहुप्रतीक्षित सीक्वल *पुष्पा 2: द रूल* का बड़ी देर से इंतजार था। अब ये इनतजार ख़त्म हुआ है आज से सभी सिनेमा घरों मे देखने मिलेगा ।अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिकाओं वाली इस फिल्म में पहले से भी ज्यादा एक्शन और रोमांच देखने को मिलेगा।फिल्म के एक गाने ने पहले से ही धूम मचाई थी अब देखना है की फिल्म मे क्या रंग लाती है।इस फिल्म को निर्देशक सुकुमार द्वारा निर्देशित किया गया है ।
अब देखना है की पुष्पा का “जुकेगा नहीं साला ” ड़ायलोग बेहतर है फिल्म पुष्पा राज की कहानी को आगे बढ़ाएगी, जो अपने संवाद “थग्गे दे ले” के साथ दर्शकों के दिलों में बस चुके हैं।
पुष्पा 2 ये भारत की सबसे पेहली प्री बूकिंग करने का रेकॉर्ड बना चुकी है ।
पुष्पा 2 जब इस फिल्म का बनाने का एलान हो गया था तब सब लोगो को इस सिक्कवल का इंतजार था । जब इस फिल्म का रेलीज़ तारिख की की घोषणा कर दी गयी थी तब से लोंगो ने इस फिल्म को प्री बूक पेहले से ही आ पनी सिनेमा घरों की टिकिटे बुक की थी । अल्लु अर्जुन और राश्मिका के चाहने वालों ने इस फिल्म की प्री बुकिंग को एक रेकॉर्ड बना दिया है । ये भारत की पहले सबसे ज़्यादा प्री बुक होने वाली फिल्म बन चुकी है ।
Pushpa 2: The Rule मे हम किन को देख पायेंगे इस फिल्म मे
“पुष्पा “जो 2021 मे रिलीज हुई थी उस फिल्म को लोगों ने बोहोत पसंद किया था । फिल्म मे पुष्पा किरदार जो अल्लु अर्जुन ने निभाया था साथ मे हीरोइन को रोल राश्मिका मंदना ने किया था इन दोनों के अभिनय को लोगों ने बोहोत पसंद किया है । अब पुष्पा 2 मे भी दोनों की जोड़ी देखनी मिलेगी साथ मे फ़हाद फ़ेसल ,प्रकाश राज ,जगापथी बाबू ,रहेंगे राव रमेश ,अनुसाया भारद्वाज ,दिवि वादथ्य ,अजय घोष ,सुनील ,भ्र्म्हजी ,धनंजय और भी कई सारे कलाकार इस फिल्म मे दिखाई देंगे।
पुष्पा 2 मे पुष्पा की अगली चुनौती क्या होगी क्या रहेगी कहानी।
पुष्पा जो पेहले चन्दन की तस्करी कर रहा था अब इस फिल्म मे वो थोड़े अलग ही भूमिका मे दिखेगा। अब इस सीक्वल में पुष्पा के साम्राज्य और उसके दुश्मनों के बीच संघर्ष और तेज़ होने वाला है येसा प्रमो देखने बाद दिखरहा है । एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के साथ पुष्पा का टकराव और भी घातक हो सकता है। इसके अलावा, पुष्पा के चरित्र में भावनात्मक गहराई और जीवन के संघर्षों को और अधिक दिखाया जाएगा। राश्मिका का जो श्रीवल्ली बनी है इस सिक्वाल मे भी अलग दिखने वाली ।हालाकी इस फिल्म की कहानी को गुप्त रखा गया है।
एक साल पुराना ट्रेलर देखते है ।
अब देखते है जो अब नया ट्रेलर
पुष्पा 2 के गानों ने पेहले से ही मचा रखी धूम
पुष्पा 2 का एक गाना जो 1 मई 2024 को रिलीज़ हुआ था “अंगारों का अंबर सा लगता है मेरा सामी” जो इस साल का फिल्म के पहले का हिट गाना है।इस फिल्म मे और भी कई सारे गाने है जो आपका मनोरंजन करेंगे और अल्लु अर्जुन का Dance भी आपको देखने मिलेगा।
अब आया है भारत का पहला snapdragon 8 processor स्मार्ट फोन Realme GT 7 Pro अधिक जानकारी यहा देखे
आज के रिलीज के बाद के लोग क्या कहते है इस फिल के बारे मे।
कई सारे रिविव अनुमान लगाने के बाद जब इस फिल्म के बारे मे लोगों से पूछा तो लोगों ने इस 5 मे से 4.5 वोट दिये है मतलब ये फिल्म सभी तरीखेसे हिट ब्लॉक बस्तर होने वाली है।कई सारे लोगों ने सिनेमा घरो के बाहर इस फिल्म के बारे मे अच्छी बाते काही है ,फिल्म के सुपर एक्शन के साथ गाने और कहानी भी बेहतरीन है ।
अगर आपको भी इस फिल्म को देखना है तो जरूर इसे नज़दीकी सिनेमा घरो मे देखे। देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कारण है तो नीचे देखे लिंक दिया गया है ।