Realme Smart Segment

Realme Early Bird Sale रियलमी जो मोबाईल उत्पादक बड़ी कंपनी है ,मोबाईल के साथ स्मार्ट वॉच और एअर बड्स बनाने वाली और हर बार नया अलग डिजाइन से लेके हार्डवेर तक में बदलाव लाने वाली बड़ी कंपनी है । आज से रियल मी ने दो स्मार्ट फोन के साथ Realme Watch S2 और Realme Buds T310 की सेल चालु की है और अब प्री बूकिंग 5 अगस्त से सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पे ये सारे स्मार्ट डिवाइस मिल जायेंगे

Realme 13 Pro+ 5G और Realme 13 Pro 5G ये दो स्मार्ट फोन आज से बूकिंग के लिए मिलिंगे।

Realme 13 Pro+ 5G और Realme 13 Proकी कुछ खास बाते AI टैकनोलजी के साथ ये स्मार्ट फोन जिनका सबसे बड़ा फीचर है ।

कैमरा : 13 Pro + 5G और Realme 13 Pro के साथ 50 MP Sony LYT-701 OIS कैमरा और 50 MP Sony LYT-600 Periscope जो एक DSLR कैमरा का पिक्चर क्वॉलिटी होता है वो क्वॉलिटी इस फोन के कैमरा है। Realme के ज्यादातर लोग कैमरा के फैंस है। अब स्मार्ट फोन के इस सेगमेंट में 12 GB Ram के साथ मिलेगा तो फोन का परफॉर्मेंस सबसे अच्छा मिलेगा।

इस स्मार्ट फोन मे पावरफुल प्रोसेसर और जो काफी अच्छी परफॉर्मेंस देती है. फोन की और एक खास बात है की इस ये AI फीचर्स के साथ आता हैं, जो अब तक के स्मार्ट फोन के सेगमेंट को पवार फुल्ल बनाता है ।

दोनों फोन का Display 6.7 इंच (17.02 सेमी)FHD+, AMOLED120 Hz रिफ्रेश रेट है । टफ ग्लास के साथ ये मिलेगा आईपी

Realme 13 Pro 5G plus के जो रियल मे के अपने वैबसाइट और स्टोर पे है 8GB RAM 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत है 26,999 रुपये. 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत है 28,999 रुपये. 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 31,999 रु.

तीन कलर मे ये फोन मिलेंगे अब से भारतीय बाजार मे Monet Purple, Monet Gold और Emerald Green

Realme 13 Pro+ 5GRealme 13 Pro
Display AMOLED 6.7 inches (17.02 cm)6.7 inches OLED
ProcessorQualcomm Snapdragon 7s Gen 2Snapdragon 7s Gen 2
CPUOcta core (2.4 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55)Octa core (2.4 GHz, Quad core, Cortex A78 + 1.95 GHz, Quad core, Cortex A55)
RAM & STORAGE8 GB / 12GB
128/256/512
8 GB / 12GB
128/256/512
SIMDual SIM, GSM+GSMDual SIM, GSM+GSM
Operating SystemAndroid v14Android v14
इस दोनों फोन के और भी फीचर की जानकारी के लिए official वेब साइट पे जाये

Realme ने दोनों फोन के साथ स्मार्ट वॉच भी आज लॉन्च किया है ।Realme Watch S2 जो दिखने मे बहोत ही मस्त है । 5 अगस्त से इस फोन की ऑफर सेल चालु है । अभी इस स्मार्ट वॉच की कीमत 4499/- है । इस Smart Watch S2 मे तीन कलर है Metallic Grey , Midnight Black और Ocean Silver फोन मे बाकी स्मार्ट एप्लीकेशन भी मौजुद है । जो आपके स्मार्ट फोन को आसानीसे जोड़ देता है।

आज के ही दिन Realme ने Realme Buds T310 आज से लॉन्च किया है । इस बड्स टी310 का सेल 5 अगस्त से चालु हो रहा है । इसमे तीन कलर मौजूद है जो Purple, Black और White इसकी T 310 की कीमत 2499/- ऑनलाइन दिखाई देती है । इस डिवाइस को पुरा चार्ज करने के लिये 120मिनिट लगते है और ये 40 घंटे एकबार चार्ज पे ये चलेगा । AI Noise Cancellation के साथ ये Buds T310 आयेगा।

Realme ने अपने सोशियाल मीडिया पेज पे भी इस धमाकेदार ऑफर को घोषीत किया हैं।

इस Realme के स्मार्ट डिवाइस आप खरीदना चाहते हो ऑनलाइन ऑफ़र के लिए नीचे लिंक पे देखे

www.flipkart.com

www.amazon.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *