मुंबई : मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित 2024 Stree 2 बनाई गई है । 2018 मे स्त्री Stree करके फिल्म आई जो सबको पसंद थी अब 6 साल बाद उसका ये दूसरा सिक्कवल भाग माना जा रहा है ।इस मूवी ने अब तक रेकॉर्ड ब्रेक कमाई की है करीब 380 करोड़ का अब तक का कलेक्शन किया हुआ है।
बड़े दिनों बाद बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्रीज को आये अच्छे दिन
हिन्दी बॉलीवूड फिल्म इंडस्ट्रीज मे कई महीनो बाद एक अच्छी फिल्म आई है। जो लोगों को पसंद आ रही है । अब लोग टोलीवूड की फिल्मे ज्यादा देखते है इसका सीधा असर बॉलीवूड इंडस्ट्री पे हो रहा था। अब इनमे कुछ कुछ फिल्मे अच्छी चल रही है जिनमेसे एक है स्त्री 2 जो काफी चर्चा मै है इस फिल्म मे कॉमेडी हॉरर दोनों का मिश्रण है यही वजह की लोग इसे बोहोत ज्यादा पसंद कर रहे है।
स्त्री 2 (Stree 2 ) इस साल 2024 की बॉलीवूड की सबसे बड़ी ओपनर हो चुकी है और उसके साथ-साथ स्त्री 2 (Stree 2) एक हफ्ते के अंदर 300 करोड़ का आकड़ा पार करने वाली फिल्म भी बन गई है।
स्त्री 2 श्रद्धा कपूर और राजकुमार लोगों के दिल पे छा रहे है।
स्त्री 2 “सरकटे का आतंक” हर किसी की पसंद पे उतरी है। अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ये फिल्म जिसमे लीड रोल पे श्रद्धा कपूर ने जो अभिनय इसमे किया है उसकी प्रशंसा सभी कर रहे है साथ मे राजकुमार राव ने भी उनको बोहोत सपोर्ट कीया है। राजकुमार राव के चाहने वाले बोहोत है।
सरकटे का आतंक जो सबको डरता है और पुरी फिल्म देखने को मजबूर करता है।
ये एक हॉरर और कॉमेडी फिल्म है।जिसमे मे एक सर कटा हुआ भूत दिखाया गया है ।जो अपने हाथ मे सर लेके घूमता है । राजकुमार राव की जबरदस्त कॉमेडी दिखाई गई है साथ मे जो उनके दोस्त दिखाये हे उनकी भी कॉमेडी अच्छी लग रही है।
तमम्ना भाटिया ने इस फिल्म एक आइटम गाना “आज की रात मजा हुस्न का आखो से लीजिये ” किया है तो एक गाने मे आपको वरुण धवन भी दिखाई देंगे जो है “खूबसूरती पे तेरी खुद को कुर्बान किया”
क्या है फिल्म की स्टोरी कहानी
स्त्री (Stree 2 ) क्यूकी ये स्त्री जो 2018 मे आई थी वही चंदेरी मे स्त्री की सबसे बड़ी दुश्मन के ऊपर बदला और उनपे कोहराम मचाने एक सरकटा भूत इसमे दिखाई देगा जो चंदेरी के स्त्री को लड़कियों को अगवाह कर रहा है। इस बात का पता राजकुमार राव और उनके दोस्तो को पता चलती साथ मे पूरे चंदेरी वासी यो को पता चलती है।उसी वक्त मे श्रद्धा कपूर की एंट्री होती है जिसके पास शक्ति होती है । राजकुमार राव अपने सभी दोस्तो और श्रद्धा कपूर के साथ मिल कर प्लान बनाके के उस सरकटे आदम खोर को मार देते है।
फिल्म के निर्देशक जिन्होने स्त्री 2018 जहा छोड़ी थी ये वही से ही चालू हो जाती है । इस फिल्म मे आपको दिखाई देंगे रहस्यमयी जंगल से लेकर चंदेरी गांव और डरावना भूत जो अपना सर हात मे लेके घूमता है । इस फिल्म में हॉरर सीन जे से जुड़ा बोहोत कुछ है पर उसके साथ मे कॉमेडी होती है। इस फिल्म का और एक महत्व पुर्ण हिस्सा रहे है पंकज त्रिपाठी जो रुद्र भैया के रोल में दे रहे है और साथ मे और एक अभिनेता है जो अभिषेक बनर्जी जना के किरदार में बोहोत ही ज्यादा फनी हैं. दोनों ने अपने किरदारों को बढ़िया अंदाज में निभाया है।जिसकी वजह से पूरे फिल्म पर उनका प्रभाव पड़ा है ।
फिल्म मे अच्छी तकनीक का उपयोग किया गया जिसमे VFX effect भी डाले हुये है।साथ मे अभी भी ये फिल्म सभी सिनेमा घरो मे लगी हुयी है 15 अगस्त 2024 को लगी ये फिल्म अभी भी अपना कलेक्शन जमा रही है । और रेकॉर्ड ब्रेक कर रही है।