Tata ipl 2025 update: टाटा आईपीएल 2025के लिये कल याने रविवार 24 नवम्बर को हुआ है।साल 2025 के लिये सबसे महंगे और जिनकी सबसे ज़्यादा बोली लगी वो है लखनऊ सुपर जायंट्स के ऋषभ पंत,जिनकी शुरुवाती Base Price 2 करोड़ लगाई गयी थी वो 27 करोड़ में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स ने आखरी बोली लगाके खरीद लिया ।इससे वो इस साल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके है।

चले जानते और कौनसे खिलाड़ी है जिनके ऊपर भारीभक्कम रक्कम की बोली लगी हुई है।

अब जानाते है 2025 के टाटा आईपीएल के लिए कल के दिन जो ऑक्शन हुआ उसमें सबसे ऊपर है ऋषभ पंत रहे 27 करोड़,श्रेयस अय्यर जिनको किंग्स 11 पंजाब ने 26 करोड़ 75 लाख में आखरी बोली लगी, वेंकटेश अय्यर जिनके लिये 23 करोड़ 75लाख की बोली कोलकत्ता नाइट राइडर ने लगाई ,बड़ी रक्कम के इस रेस में अब अर्शदीप भी नजर आए जो 18 करोड़ में फाइनल हो गए किंग्स 11पंजाब के लिये आगे फिर और एक भारतीय खिलाड़ी जिनके ऊपर अच्छी खासी बोली लगी वो है। यूजवेंद्र चहल भी इस बार देखा इस रेस गया है कि गेंदबाज खिलाड़ियों पे भी अच्छी बोली लगी हुई है चहल की 18 करोड़ में किंग्स 11 पंजाब ने खरीद लिया है।

बड़ी रक्कम की इस रेस में और भी खिलाड़ी है जिनमें KL राहुल है जिनके लिये दिल्ली कैपिटल ने 14 करोड़ की क़ीमत पे खरीद लिया है। इस रेस में फॉरेनर्स खिलाड़ी भी है 15 करोड़ 75 लाख की जॉस बटलर के लिये गुजरात टाइटन ने लगाई बोली। ट्रेंट बोल्ट जिनके लिये मुंबई इंडियन्स ने लगाई 12 करोड़ 50 लाख में टीम मुंबई में शामिल हो गए ।

जैफ्री आर्चर को भी मिले 12 करोड़ 50 लाख की बोली राजस्थान रॉयल्स से आगे रॉयल चैलेंजर ने जोश हेजलवुड को 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा,मोहोम्मद सिराज जिन्हे गुजरात टाइटन्स ने 12करोड़ 25लाख मे ख़रीदा है ।मिचेल स्टाक को दिल्ली कैपिटल ने 11करोड़ 75 लाख मे आपने टिम मे शामिल किया है।फिल साल्ट को 11करोड़ 50 लाख मे राजस्थान रॉयल ने ले लिया है । ईशान किशन को सनरायसेस हैद्राबाद 11 करोड़ 25 लाख मे लिया है ।मार्कस स्टोइनिस की बोली इस बार टिम पंजाब ने 11 करोड़ लगायी है और आपने टिम मे शामिल भी किया है ।रॉयल चेलेंजर्स ने 11 करोड़ मे जीतेश शर्मा को खरीदा है ।

10 और 12 करोड़ की क़ीमत जिनकी लगी वो खिलाड़ी है।

दिल्ली कैपिटल ने टी नटराजन ने 10करोड़ 75 लाख की बोली लगाके आपने टिम मे लिया। रबड़ा को गुजरात के टिम ने 10करोड़ 75 लाख मे ख़रीदा है ,भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चलेंजर को 10 करोड़ 75 लाख मे लिया है । और लास्ट मे नूर अहमद की के लिए चेन्नई सुपर किंग ने 10करोड़ की बोली लगाई

Tata ipl 2025 के ऑक्शन में इस बार सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों पे बोली लगी है। जिसमे सबसे ज्यादा जिनको कीमत मिली वो भी भारतीय खिलाड़ी है।

इस बार सभी टिम मे बदलाव दिखे हुये है । जिसमे किंग पंजाब के टिम मे अब नये खिलाड़ी देखने मिलेंगे

जो इस ऑक्शन से बाहर हुये है चले उनके नाम जानते है ।

जिनका बेस क़ीमत 2 करोड़ थी उनमे से डेविड वोर्नर ,उमेश यादव जो एक इंडियन गेंदबाज ऑल राउंडर शार्दूल ठाकुर ,नवीन उल्ल हक्क ,मोइन अली,स्टीव स्मिथ ,अदिल राशिद,शार्दूल ठाकुर ,अजिंक्य रहाने,मुजबीर रेहमान ,येसे कई सारे खिलाड़ी जो अबतक जिनकी कोई क़ीमत नहीं लगी है ।जो इस बार टाटा आईपीएल 2025 के खेल से शायद बाहर हो जायेंगे

रिशब पंत को मिली सबसे बड़ी रक्कम को लेकर बड़ी सारी चर्चा अब सोशल मीडिया पे हो रही है । किंग पंजाब ने इस बार सबसे ज्यादा खिलाड़ियो पे खर्चा किया है अब देखना है की जो दावे के उन्होने इस्तनी रक्कम लगाई है वो सफल होती है या नहीं ।

इस टाटा आईपीएल की ऑक्शन की पूरी जानकारी के लिए देखे

https://www.iplt20.com/auction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *