इंडिया का सबसे अच्छे नेटवर्क होने के बावजूद भी अभी आज तक 5G को ला नहीं पाये थे अब सभी VI नेटवर्क के लोगो को खुश खबरी है की अब VI ला सकता है 5G Network जो आपके इंटरनेट को और ज्यादा तेज करे.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वोडाफोन आयडिया नेटवर्क को 14000 करोड़ का कर्जा देनेका का फ़ैसला लिया है । ये पैसा वोडाफोन आइडिया को 5G नेटवर्क लाने के लिए और स्पेक्ट्रम की बोली लगाने के लिए तथा opretinal बोली लगाने के लिए
वोडाफोन ग्रुप पीएलसी और बिर्ला ग्रुप के दोनों ग्रुप के इस प्रपोजल को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और अन्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों ने सहमती दर्ज की है।ये कंसोर्टियम सिस्टम से किश्तों में धनराशि दी जाने की उम्मीद हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस राशि का उपयोग परिचालन क्रेडिट, ऋण पुनर्भुगतान, 5जी नेटवर्क शुरू करने और अतिरिक्त स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाने के लिए किया जाएगा। वोडाफोन आइडिया ने जो एफपीओ लाया था उसकी सफलता के बाद ये 25000 करोड़ों रूपए को जुटाने का लक्ष्य लेके पहुंची है.
शेयर मैं आया नया लक्ष
वोडाफोन आइडिया के शेयर्स मैं कुछ दिनों से तेजी दिखाई दी है ।VI का 52 वीक की कीमत 7 रु ,थी जो पिछले कुछ दिनों से बढ़ती जा रही है ।जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 14000/- के लिए अनुमती दी है ।आज इस शेयर की कीमत 16.08रू पे जाके बंद को गया माना जाता है की अगर ये 18 रु को पार करता है तो इसका अगला टारगेट 22 रु होगा और उसके बाद 25रु होगा जिनके पास हैं वो रखे और आगे देखें ( खुद पहले जांच लेना और इन्वेस्ट करना )
iOS 18 मै क्या नया है चले जानते है
VI का अभी भी लॉस मै चल रही है ।
वोडाफोन आइडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अक्षय मुंद्रा ने 17 मई को कहा टेलीकॉम कंपनी इक्विटी बड़ाने का सुझाव दिया है । टेलीकॉम कंपनी का लक्ष्य 25,000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये के बीच अतिरिक्त गैर-निधि-आधारित सुविधाएं जुटाने का है। वोडाफोन आइडिया ने अपने कुल बैंक कर्ज को वर्तमान में 40,000 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर से घटाकर लगभग 4,000 करोड़ रुपये कर दिया है।
वोडाफोन आइडिया का उप भोगता है वो अभी तक 4G नेटवर्क पे चल रहे थे ।अगर 5G नेटवर्क पे ये आजाये तो और ज्यादा VI के ग्राहक बढ़ जायेंगे