Zomato भारत की प्रमुख फूड डिलीवरी कंपनी है।कोविड़ के बाद कंपनी के शेर मे भी अधिक बदलाव दिखे गये अब कंपनी ने अपने निवेशकों बड़ा अच्छा मुनाफ़ा दिया हुआ है और अब एक महत्वपूर्ण मोड़ पर, सह-संस्थापक अकृति चोपड़ा ने अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। यह कदम कंपनी के लिए एक नया अध्याय खोलता है, क्योंकि Zomato अब तेजी से बदलती फूड-टेक इंडस्ट्री में नए सिरे से अपनी जगह बना रहा है।
अभी तक का अकृति चोपड़ा का Zomato के साथ सफर कैसा रहा ?
अकृति चोपड़ा ने 2011 में Zomato की टीम में शामिल हो गयी थी । अपनी यात्रा शुरू की थी जब की तब एक छोटा Startup था ।अकृति ने ज़ोमाटो कंपनी को एक छोटे से स्टार्टअप से एक अंतरराष्ट्रीय फूड-टेक ब्राण्ड बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2021 में उन्हें कंपनी का सह-संस्थापक नियुक्त किया गया, जो उनके असाधारण योगदान का प्रमाण था। उनके नेतृत्व में Zomato ने फूड डिलीवरी से लेकर डाइनिंग आउट, ग्रोसरी (फल और सबजिया के साथ किराना ) डिलीवरी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक अपनी सेवाएं विस्तार दीं।
वित्तीय क्षेत्र में उनके विशेषज्ञता ने Zomato के वित्तीय संचालन को मजबूत किया। CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) के रूप में, उन्होंने कंपनी की वित्तीय रणनीतियों अधिको अधिक बेहतर बनाया और इसे कंपनी को एक बड़े स्तर पे लाया ।
नये प्रयासों के साथ ज़ोमटो जब मुश्किल मे चल रही तब संभाला
जब पूरा देश कोविड़ से जुज़ रहा था तब 2020-21 मे ज़ोमटो को भी बड़ा झटका लगा था इस दौरान सब घर मे बैठे थे तब Zomato, स्वीगी डिलीवेरी देने वाले लोग भी इस दौरान घर मे थे । उनको भी अपना घर चलना मुश्किल हो चुका था । जब कोविड़ के नियम कम हो गए तब फिर से ज़ोमटो ने काम स्टार्ट किया जब की कंपनी की Fianacial Condition अच्छी नहीं थी ।
कंपनी की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए zomato ने आफ्ना आईपीओ IPO 2021 मे लाया था जिसको निवेशकों ने निवेश करके अच्छा पैसा कमाया साथ मे कंपनी को भी नये प्रयासों कों लाने मे सहायता मिल गयी 2023 मे एक बार फिर से कंपनी के शेर मे बड़ी गिरावट देखने मिली थी उसके बाद लगातार शेर मे बड़ोती दिखाई दी है आज तक 278 रुपये तक गया है ।
अकृति चोपड़ा के इस्तीफे के कारण क्या हो सकता है जों कोई भी नोटिस के सिवा दिया इस्तीफा
ज़ोमतों सह-संस्थापक अकृति चोपड़ा 27 सितंबर कों दिया इस्तीफा जों कोई भी अधि सूचना दिये बिना है जिसमे है । हालांकि Zomato ने चोपड़ा के इस्तीफे के पीछे विशेष कारणों का खुलासा नहीं किया है, माना जा रहा है कि अकृति चोपड़ा ने व्यक्तिगत कारणों या नए अवसरों की तलाश के लिए यह कदम उठाया हो सकता है।Zomato ने अकृति चोपड़ा के इस्तीफे पर एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने उनके योगदान की सराहना की और उनके नेतृत्व में कंपनी की सफलता को रेखांकित किया। जों कैसे इस कंपनी कों अनेक सफल रास्ते पे मिली थी ।
Zomato का भविष्य क्या रहेगा क्या आकृती का इस्तीफ़ा देना सही है ।
ज़ोमटो अब बड़ी बन रही है , कंपनी कों लगातार मिल रही सफलता का मुख्य कारण कंपनी की Founder से ले सभी लोग , जों नये आइडिया कों लेके आए और सफलत पूर्वक आजमाया इनसब मे आकृती चोपड़ा का योगदान हर स्तर पे था इसी वजह से लोगों मे और निवेशको मे चर्चा हो रही है । लकीन जैसे सीईओ दीपेन्द्र गोयल ने कहा की इस की हम काम कर रहे है।
अपने इस्तीफे मे लिखा क्या लिखा है
“जैसा कि चर्चा की गई है, मैं औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा आज 27 सितंबर से प्रभावी रूप से भेज रहा हूं। पिछले वर्ष में यह एक अविश्वसनीय रूप से समृद्ध यात्रा रही है, हर चीज के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा एक कॉल दूर हूं, आपको शुभकामनाएं और अनंत शुभकामनाएं”
ज़ोमतों के शेर की गिरावट और बढ़ते भाव